राजनांदगाव:शहर के लालबाग थाने का देर रात सैकड़ों ग्रामीणों ने घेराव कर दिया. देर रात महिलाओं भी काफी संख्या में थाने पहुंच गई. इस दौरान काफी हंगामा और नारेबाजी हुई. पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई. देर रात तक ग्रामीण थाने के पास ही डटे रहे.
क्या है मामला:घुरदा में खदान के जमीन के रास्ते को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था. सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने असहमति जताई थी. इस दौरान चक्काजाम की स्थिति भी बनी थी. शासन के सीमांकन का उल्लंघन कर ग्रामीणों ने वहां सड़क खोद दी. गड्ढे भी कर दिए. जिसके बाद मामले में FIR की गई, गांव के कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस गांव के दो आरोपी युवकों को पकड़कर थाने लेकर पहुंची थी. इसके कुछ ही देर बाद युवकों के परिजन और ग्रामीण थाने पहुंच गए. युवक को छोड़ने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया. पुलिस के बड़े अधिकारी और एसडीएम को देर रात लालबाग थाने पहुंचना पड़ा.