राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं.इस दौरान नक्सली अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं. शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली कई बार हिंसक वारदातों को अंजाम देते हैं. साथ ही साथ नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्रों में बंद का आह्वान करते हैं.नक्सली सप्ताह के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा जवान सक्रिय रहते हैं.किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला पुलिस बल और आईटीबीपी के जवान जंगलों में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. राजनांदगांव जिले में सर्चिंग के दौरान बॉर्डर एरिया में सुरक्षा जवानों को बैनर,पंपलेट बरामद हुए हैं.जिनमें मारे गए नक्सलियों का जिक्र है.
फोर्स के कारण बैकफुट पर नक्सली :जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स की मुस्तैदी के कारण नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सली सप्ताह के दौरान अभी तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई है. वहीं नक्सली सप्ताह के दौरान पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवानों ने सर्चिंग तेज की है.जिले के बॉर्डर एरिया में नक्सली वारदात को रोकने के लिए फोर्स ने मोर्चा संभाला हुआ है.