Question On Security Of Leaders : खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर उठे सवाल, बीजेपी ने हमले की निंदा की - खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला
Question On Security System खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला हुआ. इस दौरान विधायक से साथ सुरक्षाकर्मी भी थे. लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद अब जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि आरोपी ने ना सिर्फ हमला किया बल्कि विधायक को चोट पहुंचाने में भी कामयाब हुआ. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी ने ऐसा क्यों किया. ?
खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला
By
Published : Aug 21, 2023, 6:37 PM IST
|
Updated : Aug 21, 2023, 7:57 PM IST
नेताओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
राजनांदगांव : डोंगरगांव ब्लॉक के जोंधरा गांव में खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला हुआ. हमले के बाद विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले किया.लेकिन चुनाव से ठीक पहले आम सभा के दौरान विधायक पर हमला होना कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.आपको बता दें कि राजनांदगांव क्षेत्र के कई हिस्से नक्सल प्रभावित हैं.खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक पर हुए इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.वहीं अब पुलिस आरोपी से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया.
कब हुआ था हमला ? :रविवार कोखुज्जी विधायक छन्नी साहू सामुदायिक भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में डोंगरगांव के ग्राम जोंधरा पहुंची थी. कार्यक्रम के दौरान खेमचंद सिन्हा नाम का युवक मंच पर चढ़ गया और विधायक छन्नी साहू का बाल पकड़कर पीछे की ओर खींचा.जैसे ही विधायक ने अपने बाल को छुड़ाने की कोशिश की खेमचंद ने छन्नी साहू पर चाकू से हमला कर दिया. विधायक की माने तो वो भूमिपूजन के बाद बच्चों का कार्यक्रम देख रही थी.तभी हमला हुआ.
''भूमि पूजन करने के बाद बच्चों का कार्यक्रम देख रही थी. तभी एक लड़का पीछे से आया और उसने पीछे से बाल पकड़ा और मुझ पर चाकू से हमला कर दिया.इस दौरान मेरे हाथ में चोट आई उसने चाकू पकड़ा हुआ था. अपने बचाव में मैंने हाथ उठाया. जिसकी वजह से मेरे हाथ में चोट आई है.''छन्नी साहू, खुज्जी विधायक
घटना की वजह नहीं आई सामने :वहीं घटना के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इस बात से अभी पर्दा नहीं उठ पाई है.क्योंकि पुलिस ने घटना के बाद अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा कि विधायक मैडम के साथ लगातार सुरक्षा रहती है. दो पीएसओ रहते हैं मापदंड के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी और जांच की जा रही है.
'' जनसंपर्क का कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर विधायक बैठी हुई थी. पीछे से एक युवक जिसका नाम खेमचंद सिन्हा वहां आया और धारदार वस्तु से विधायक पर हमला कर दिया.इस दौरान विधायक के हाथ में चोट लगी. तत्काल मुस्तैदी से पीएसओ और फॉलो गार्ड ने दौड़कर आरोपी को पकड़ा.फिर उसे डोंगरगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया.इस घटना में ग्रामीण वहीं मौजूद थे.सरपंच की तरफ से एक शिकायत मिली है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.''लखन पटले, एएसपी
बीजेपी ने भी हमले की निंदा की : कांग्रेस विधायक पर हुए हमले के बाद अब तक कांग्रेस की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन इस मामले में बीजेपी सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं कर रही. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने हमले के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी की माने तो हमला छन्नी साहू पर नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की बहू बेटियों पर हुआ है. वहीं राज्य सरकार को उन्हीं की पार्टी के विधायक की सुरक्षा नहीं करने जैसे आरोप लगाकर बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर है.
खुज्जी विधायक छन्नी साहू अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. वो कई बार सरकार के खिलाफ भी मुखर हो चुकी है.आम जनता से जुड़े मुद्दों को भी छन्नी साहू ने कई बार मंच पर रखा है.ऐसे में एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पर दिनदहाड़े भरी सभा में हमला हो जाना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है.