छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh Gave Development Gift :सीएम भूपेश ने 26 जिलों को दी विकास कार्यों की सौगात, राजनांदगांव में 32 करोड़ की लागत से होंगे 80 काम - Rajnandgaon News

CM Bhupesh Gave Development Gift छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली कार्यक्रम में प्रदेश के 26 जिलों में विकास कार्यों की सौगात दी.इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले की जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को 80 विकास कार्यों की सौगात दी है.इन विकास कार्यों के लिए 32 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. Development Gift to Rajnandgaon

CM Bhupesh Gave Development Gift
राजनांदगांव में 32 करोड़ की लागत से होंगे 80 काम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 8:13 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 8:25 PM IST

सीएम भूपेश ने 26 जिलों को दी विकास कार्यों की सौगात

राजनांदगांव :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7300 कार्यों का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन कार्यों में से 2668 करोड़ रूपए की लागत के 3978 कार्यों का लोकार्पण, 2805 करोड़ रूपए की लागत के 2692 कार्यों का भूमिपूजन और 606 करोड़ रूपए की लागत के 630 कार्यों का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार : सीएम भूपेश ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प साकार हो रहा है. राज्य सरकार ने अधोसंरचना विकास और निर्माण के कार्यों के साथ-साथ किसानों, मजदूरों, लघु वनोपज संग्राहकों सहित सभी वर्गों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया है. छत्तीसगढ़ की अभिनव योजनाओं और नवाचारों की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आज जिन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है, उनमें सूरजपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर जैसे जिलों में सर्वाधिक काम हुए हैं. दूरस्थ अंचलों पर ज्यादा फोकस किया गया है.

सीएम भूपेश ने वर्चुअली दी सौगात

किन जिलों में कितने के विकास कार्यों की सौगात ? : प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले में 495 करोड़ रूपए की लागत के 250 कार्यों, नारायणपुर में 302 करोड़ रूपए की लागत के 775, मोहला-मानपुर-चौकी में 37.56 करोड़ रूपए के 49, राजनांदगांव में 32 करोड़ रूपए की लागत के 80 कार्यों, बालोद में 424.37 करोड़ रूपए की लागत के 620, धमतरी में 211 करोड़ रूपए के 895 कार्य, गरियाबंद में 140 करोड़ रूपए के 330 कार्य, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 56.86 करोड़ रूपए के 11 कार्य, दुर्ग जिले में 69 करोड़ रूपए के 21 कार्य, रायपुर जिले में 385 करोड़ रूपए के 695 कार्य, महासमुंद जिले में 145.33 करोड़ रूपए के 83 कार्यों की सौगात दी गई है.

शिलान्यास के साथ भूमिपूजन :वहीं बेमेतरा जिले के 304.49 करोड़ रूपए के 203 कार्यों, कबीरधाम में 355.5 करोड़ रूपए के 133 कार्यों, मुंगेली में 123.53 करोड़ रूपए के 243 कार्य, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 44.37 करोड़ रूपए के 83 कार्य, जांजगीर-चांपा जिले में 46.50 करोड़ रूपए के 80 कार्य, सक्ती में 280 करोड़ रूपए के 194 कार्य, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 185 करोड़ रूपए के 336 कार्य, कोण्डागांव में 19 लाख रूपए की लागत के 01 कार्य, रायगढ़ में 131 करोड़ रूपए के 691 कार्य, कोरबा में 150.51 करोड़ रूपए की लागत के 73 कार्य, जशपुर में 447.38 करोड़ रूपए की लागत के 906 कार्य, सरगुजा में 203.44 करोड़ रूपए की लागत के 262 कार्य, सूरजपुर में 734.60 करोड़ रूपए के 259 कार्य, कोरिया जिले में 103.62 करोड़ रूपए के 109 कार्य, बलरामपुर जिले में 393.22 करोड़ रूपए के 65 कार्य तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 14.50 करोड़ रूपए की लागत के 02 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया.

Politics On Caste Census: जातिगत जनगणना से क्यों डरे हैं पीएम मोदी, हमारी सरकार आई तो हम कराएंगे कास्ट सेंसस: राहुल गांधी
Rahul Gandhi Traveled By Train : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने ट्रेन में किया सफर, स्लीपर क्लास में बैठे यात्रियों से की बात, बिलासपुर से रायपुर तक की जर्नी
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा का मास्टरस्ट्रोक, सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है बीजेपी !

राजनांदगांव में 32 करोड़ के होंगे कार्य :सीएम भूपेश बघेल ने संस्कारधानी में 32 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास वर्चुअली किया है. इस दौरान शहर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी भी वर्चुअली सीएम भूपेश के साथ कनेक्ट हुए थे. इन विकास कार्यों से शहर की अधोसंरचना और डेवलेपमेंट करने में काफी मदद मिलेगी.सीएम की इस सौगात का महापौर हेमा देशमुख और कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वागत किया है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details