राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां जारी है. 2 नए जिले बनने के कारण मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है. मतदान के लिए 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
डीएम ने मतदान केंद्रों की दी जानकारी: राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 270 है. जिसमें से 173 मतदान केंद्र राजनांदगांव जिले के हिस्से में आएंगे. बाकी 97 मतदान केंद्र खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अंदर आएंगे. खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 261 है. जिसमें से 192 मतदान केंद्र मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में होंगे. राजनांदगांव के अंतर्गत आने वाले 4 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 95 हजार 760 है. जिसमें से 3 लाख 97 हजार 941 पुरुष और 3 लाख 97 हजार 811 महिलाएं हैं. मतदान के लिए 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.