छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी दुकानों पर अवैध कब्जा करने वाले व्यापारियों पर निगम ने की कार्रवाई - कमला कॉलेज

राजनांदगांव के कमला कॉलेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकान पर अनाधिकृत रूप से कब्जा धारियों पर नगर निगम ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में दुकान खाली करवा कर दुकान सील किया गया है. इसके बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है.

action on illegal capture
अवैध कब्जा

By

Published : May 12, 2023, 10:57 PM IST

अवैध कब्जा

राजनांदगांव:शहर के कमला कॉलेज के समीप लगभग 20 वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगा रहे. लोगों को नगर निगम के मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान बनाकर आवंटित किया गया है. लेकिन दुकान आवंटन के दौरान ही फर्जी तरीके से दुकान आवंटन का आरोप स्थानीय फुटकर व्यापारियों ने लगाया.

"लगभग 20 साल से महिला का पति यहां सड़क किनारे चप्पल जूते की दुकान लगाता था. महिला के पति की मौत के बाद उक्त स्थल पर महिला दुकान लगा रही थी. स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि पीड़ित महिला की दुकान दूसरे को आवंटन करने के लिए फर्जी रूप से नोटिस जारी कर उसकी दुकान दूसरे को दे दी गई है." -मुकेश सोनी, व्यापारी


निगम के राजस्व अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर ने कहा कि महिला काफी समय से दुकान अपने कब्जे में रखी हुई थी. जिसे दुकान खाली करने नोटिस भी दिया गया था. लेकिन महिला ने दुकान खाली नहीं किया. जिस पर यह कार्रवाई की गई है.-भूपेंद्र वाडेकर, राजस्व अधिकारी नगर निगम

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें:

निगम ने की कार्रवाई:नगर निगम ने पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान आवंटन कराने के लिए आज की गई कार्रवाई में दुकान नंबर 2 और दुकान नंबर 23 पर कार्रवाई की गई है. 2 नम्बर की दुकान को नगर निगम के अमले ने सील कर दिया है. वहीं 23 नंबर की दुकान को खाली कराकर पात्र हितग्राही को सौंपा गया है. महिला के खिलाफ नगर निगम की इस पूरी कार्रवाई को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश भी है. कार्रवाई के दौरान व्यापारी उक्त महिला के पक्ष में दिखाई दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details