राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव नगर निगम ने टैक्स वसूली पर जोर दिया है. अब जिले में राजस्व विभाग की टैक्स वसूली का जिम्मा राज्य से बाहर की निजी कम्पनी को सौंपा गया है. इसके एवज में नगर निगम निजी कम्पनी को 6 फीसद कमीशन देगी. यानी अब राजनांदगांव में निजी कंपनी नगर निगम के टैक्स की वसूली करेगी.
रांची की कंपनी करेगी टैक्स वसूली: अब राजनांदगांव नगर निगम अन्तर्गत वार्ड वासियों के मकान सहित अन्य राजस्व वसूली रांची की श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स कम्पनी करेगी. इसके लिए कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को मैदान में उतार कर सर्वे का काम शुरु कर दिया है. कम्पनी के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर जानकारी जुटाना शुरु कर दिए हैं.
राजनांदगांव शहर के संपत्ति कर, जल कर, समेकित कर वसूलने का जिम्मा रांची की श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स को सौंपा गया है. कम्पनी के द्वारा 90 प्रतिशत टैक्स वसूलने पर उन्हें 6 प्रतिशत कमीशन दिया जायेगा. -अभिषेक गुप्ता, आयुक्त, नगर निगम, राजनांदगांव
कुछ सालों से निगम झेल रहा वित्तिय संकट:राजनांदगांव नगर निगम पिछले कुछ सालों से वित्तीय संकट से जूझ रहा है. आलम यह है कि यहां के कर्मचारियों को दो तीन माह तक वेतन भी नहीं मिल पाता. राजनांदगांव शहर में जल कर, संपत्ति कर और समेकित कर लिया जाता है. शहर में कई बकायदार वर्षों से पूरा टैक्स नहीं भर रहे हैं. ऐसे लोगों को बार-बार नोटिस भी जारी किया जा रहा है. नाम सार्वजनिक करने सहित नल कनेक्शन काटने का फरमान भी जारी किया जाता है. बावजूद इसके लोग टैक्स नहीं भरते हैं.
अक्सर टैक्स वसूली में पिछड़ जाता है निगम: राजनांदगांव नगर निगम का राजस्व अमला टैक्स की वसूली करने में अक्सर पिछड़ जाता है. तय लक्ष्य के मुताबिक भी टैक्स की वसूली नहीं हो पाती है. शहर में कई ऐसे बड़े लोग हैं, जिनसे लाखों रुपए की वसूली बकाया है. ऐसे में नगर निगम के राजस्व कर्मचारियों की ओर से टैक्स वसूली नहीं कर पाने की स्थिति में अब निजी हाथों को यह काम सौंप दिया गया है.