राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के घुघवा साल्हे गांव में दिसंबर महीने में गुमशुदा हुए एक 65 साल के बुजुर्ग और एक 32 साल की महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. दोनों महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रह रहे थे. पुलिस दोनों को घर वापस ले आई है.
पुलिस ने बताया कि महिला और बुजुर्ग के परिजनों ने डोंगरगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस लगातार परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों की तलाश कर रही थी. इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुजुर्ग के चंद्रपुर में रहने का पता चला. मौके पर पहुंचकर जब तलाश की गई, तो पता चला कि बुजुर्ग महाराष्ट्र में एक ठेकेदार के यहां काम करता है. महिला भी उसके साथ रहती है. दोनों को रविवार की रात वापस डोंगरगांव लाया गया.