छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव, पति की रिपोर्ट आएगी कल - Rajnandgaon News

नगर निगम राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही उनका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके अलावा उनके पति की कोरोना रिपोर्ट आने वाले शनिवार को आ सकती है.

Mayor Hema Deshmukh
महापौर हेमा देशमुख कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 28, 2020, 5:30 PM IST

राजनांदगांव:शहर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों से रोजाना 30 से 40 मरीज पाए जा रहे हैं. इसी बीच महापौर हेमा देशमुख और उनके पुत्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की.

महापौर हेमा देशमुख कोरोना पॉजिटिव

महापौर हेमा देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को वो और उनके बेटे ने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके बेटे को कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे. बावजूद इसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपील की है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वह स्वयं ही आइसोलेट हो जाएं और जल्द से जल्द अपना टेस्ट कराएं.

कई कार्यक्रमों में शामिल हुई महापौर

महापौर हेमा देशमुख के पति सुदेश देशमुख का भी कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट संभवतः शनिवार तक आ जाएगी. तब तक के लिए वे होम क्वॉरेंटाइन हैं. महापौर की संक्रमित होने की खबर शहर में फैलते ही हड़कंप मच गया है. महापौर देशमुख लगातार सार्वजनिक मंचों और कार्यक्रमों में मौजूद रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके संपर्क में कई लोग आए होंगे.

लगातार आ रहे हैं शहर से पॉजिटिव मरीज

बीते गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शहर में रोजाना ऐसे ही आंकड़े सामने आ रहे हैं. अब तक शहर के लगभग सभी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

गुरुवार को इन इलाकों से मिले मरीज

  • सृष्टि कॉलोनी से एक
  • पुलिस लाइन से एक
  • महामाई पारा से एक
  • विवेकानंद नगर से एक
  • 18 वीं बटालियन से एक
  • शांति नगर से एक
  • दीवानपारा से एक
  • तुलसीपुर से एक
  • उदयाचल के पास से एक
  • यूनाइटेड हॉस्पिटल से एक
  • इंदिरानगर से एक
  • कौरीनभांटा से दो
  • जुनी हटरी से दो
  • ग्रीन सिटी से दो
  • लालबाग से तीन
  • नंदई कुआं चौक से तीन
  • बसंतपुर से चार
  • ममता नगर से सबसे अधिक आठ संक्रमित मिले हैं.

बुधवार को मिले थे 39 मरीज

बुधवार को भी नगर निगम क्षेत्र से 39 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इनमें दीनदयाल से 9, पुलिस लाइन से 4, हेमुकल्यानी नगर 3, परख नर्सिंग होम से 2, मानव मंदिर चौक से 2, यूनाइटेड हॉस्पिटल से 2, फरहद से 2, हरिओम नगर, वार्ड क्रमांक 45, अनुपम नगर, यातायात पुलिस, नवागांव,, रामाधीन मार्ग, लालबाग, आशीर्वाद कॉलोनी, गौरीनगर, अस्पताल कॉलोनी, कैलाश नगर से 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

लक्षण दिखे तो टेस्ट कराएं

शहर में बढ़ती कोरोना के कहर को लेकर सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि अगर सर्दी, खांसी, बुखार सामान्य फ्लू जैसे लक्षण मरीज में दिखाई दें, तो तत्काल कोरोना टेस्ट करवाएं. कोरोना के सामान्य फ्लू के लक्षण में जरा भी फर्क नहीं है. इसलिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और टेस्ट कराने के लिए आगे आना होगा.

प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत

इसके अलावा उन्होंने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें. इसके साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details