राजनांदगांव: बलदेव बाग स्थित कुमुद मेमोरियल अस्पताल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही के चलते नवजात की मौत का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्टेशन पारा निवासी लेखा यदु ने अपने परिजनों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुमुद मेमोरियल अस्पताल की डॉ सुरभि महोबे और उनके भाई डॉ सौरभ मोहबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये है पूरा मामला:पीड़िता लेखा यदु ने बताया कि "24 नवंबर को दोपहर 12 बजे कुमुद मेमोरियल अस्पताल की डॉक्टर सुरभि महोबे के कहने पर उन्हें डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती कराने के बाद उन्हें आर्टिफिशीयल पेन का इंजेक्शन दिया गया. इस दौरान डॉक्टर सुरभि महोबे अस्पताल में मौजूद थी. रात में लेबर पेन होने लगा, लेकिन डॉक्टर सुरभि अस्पताल में मौजूद नहीं थी. बार बार पूछने पर अस्पताल स्टाफ की तरफ से ये बताया गया कि डिलीवरी के समय आ जाएंगी. इसी बीच उनके छोटे भाई डॉक्टर सौरभ जो पीडियाट्रिक डॉक्टर है, लेबर रूम में आए और डिलीवरी कराई. इस दौरान खून ज्यादा बह गया, मेरी हालत खराब होने लगी."
लेखा यदु ने आगे बताया " डिलीवरी के बाद बच्चे को भी नहीं दिखाया गया और बच्चे को वेंटिलेटर पर डाल दिया. ये कहा गया कि बच्चे की हालत खराब है. डिलीवरी के बाद बच्चा रोया ही नहीं. लेकिन बच्चा रोया था. जच्चा बच्चा दोनों की हालत खराब होने पर कुमुद मेमोरियल अस्पताल ने दोनों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा, लेकिन हॉस्पिटल में एक एंबुलेंस भी नहीं था. किसी तरह बच्चे को और मुझे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. लेकिन बच्चा नहीं बचा. मेरी जान बचाने के लिए यूट्रस निकालना पड़ा. अस्पताल की लापरवाही के कारण आज हमारा बच्चा नहीं बचा. "