राजनांदगांव: जिले में 78वें महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. राजनांदगांव हॉकी इलेवन को दूसरे मैच में मध्य प्रदेश अकादमी के हाथों 9-0 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं हरियाणा इलेवन ने स्पोटर्स कॉलेज लखनऊ को 5 गोल से हराया है.
इस प्रतियोगिता में देशभर से तकरीबन 20 टीमों ने हिस्सा लिया. मध्य प्रदेश ने पहले राउंड के सातवें और तेरहवें मिनट में हिमांशु सैनिक के 2 गोल और 11 वें मिनट में सुंदराम रजावत के मैदानी गोल के जरिये 3-0 गोल की बढ़त बना ली थी. दूसरें राउंड में भी मध्य प्रदेश के किशोर खिलाड़ियों ने ताल-मेल बनाये रखा और 19वें और 21वें मिनट में सुंदराम रजावत के 2 गोल किए. 28वें और 30वें मिनट में दीपक कुमार ने 2 मैदानी गोल कर 7-0 गोल से अपनी टीम को आगे कर लिया था.
मैच के तीसरे राउंड में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर गोल नहीं कर सकी थी. चौथे राउंड में मध्य प्रदेश के मुद्स्सर कुरैशी ने 48वें मिनट में और सुंदराम रजावत ने 51वें मिनट में मैदानी गोल करते हुए 9-0 गोल से राजनांदगांव इलेवन पर जीत हासिल की है. इस मैच में मध्य प्रदेश के सुंदराम रजावत ने अपनी टीम के लिये 5 गोल किया.