छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव हॉकी इलेवन को मध्य प्रदेश के हाथों 9-0 से मिली हार - राजनांदगांवअंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम

राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 78वें महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था. इस प्रतियोगिता में देशभर से तकरीबन 20 टीमों हिस्सा लिया है.

rajnandgaon hockey match
हॉकी प्रत्योगिता

By

Published : Feb 18, 2020, 10:41 AM IST

राजनांदगांव: जिले में 78वें महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. राजनांदगांव हॉकी इलेवन को दूसरे मैच में मध्य प्रदेश अकादमी के हाथों 9-0 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं हरियाणा इलेवन ने स्पोटर्स कॉलेज लखनऊ को 5 गोल से हराया है.

इस प्रतियोगिता में देशभर से तकरीबन 20 टीमों ने हिस्सा लिया. मध्य प्रदेश ने पहले राउंड के सातवें और तेरहवें मिनट में हिमांशु सैनिक के 2 गोल और 11 वें मिनट में सुंदराम रजावत के मैदानी गोल के जरिये 3-0 गोल की बढ़त बना ली थी. दूसरें राउंड में भी मध्य प्रदेश के किशोर खिलाड़ियों ने ताल-मेल बनाये रखा और 19वें और 21वें मिनट में सुंदराम रजावत के 2 गोल किए. 28वें और 30वें मिनट में दीपक कुमार ने 2 मैदानी गोल कर 7-0 गोल से अपनी टीम को आगे कर लिया था.

मैच के तीसरे राउंड में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर गोल नहीं कर सकी थी. चौथे राउंड में मध्य प्रदेश के मुद्स्सर कुरैशी ने 48वें मिनट में और सुंदराम रजावत ने 51वें मिनट में मैदानी गोल करते हुए 9-0 गोल से राजनांदगांव इलेवन पर जीत हासिल की है. इस मैच में मध्य प्रदेश के सुंदराम रजावत ने अपनी टीम के लिये 5 गोल किया.

विजेता टीम को मिलेगा रजत कप

महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को स्वर्ण कप और 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही उपविजेता टीम को रजत कप और डेढ़ लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और अन्य पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे.

ये टीम ले रही हैं हिस्सा

हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा इलेवन, सेंटर रेलवे मुंबई, साउथ सेंटर सिकंदराबाद, रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला, एमईजी बैंगलोर, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, नार्दन रेलवे दिल्ली, भुनेश्वर हॉस्टल पांम्पोस, सेल अकादमी राउरकेला, यूनियन बैंक बाम्बे, तमिलनाडु ईलेवन चेन्नई, स्पोर्ट्स हॉस्टल ईटावा, सांई भोपाल, बीईजी पूना, डब्ल्यूआर जबलपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, एमपी हॉकी अकादमी भोपाल, देलही इलेवन दिल्ली, एओसी सिकंदराबाद और राजनांदगांव की हॉकी टीम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details