राजनांदगांव:राजनांदगांव की बेटी हेमा साहू डीएसपी पद के लिए चयनित हुई हैं. पीएससी द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में हेमा साहू का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है. हेमा साहू कौन बनेगा करोड़पतिशो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. डीएसपी पद पर चयन के बाद से हेमा के परिजनों में खुशी का माहौल है.
ASI पिता की DSP बेटी: हेमा साहू के पिता दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में ASI थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है. डीएसपी बनकर हेमा ने पिता के सपने को पूरा किया है. इस चयन के बाद से ही परिजन काफी खुश हैं. हेमा साहू शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. कोरोनाकाल में भी अपनी पढ़ाई नहीं रोकी और लगातार मेहनत करती रहीं. वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा की भी वो तैयारी कर रही थी. इस बार हेमा साहू का चयन डीएसपी के पद के लिए हुआ है. हेमा ने राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है. राजनांदगांव की बेटी की इस उपलब्धि पर महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उनके घर पहुंचे और शुभकामनाएं दी.