छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon: 20 क्विटंल धान खरीदी की घोषणा से किसान खुश - Rajnandgaon farmers happy

छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति एकड़ 20 क्विटंल धान खरीदी की घोषणा ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई है. किसानों की मानें तो अब उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.

Rajnandgaon
ज्यादा धान खरीदी की घोषणा से किसान खुश

By

Published : Mar 24, 2023, 5:07 PM IST

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक घोषणा ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. सीएम ने विधानसभा में ऐलान किया है कि इस साल नवंबर में होने वाली धान खरीदी में सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान लेगी. इस घोषणा के बाद 20 क्विटंल प्रति एकड़ धान खरीदी की मांग करने वाले किसान काफी खुश हैं.

सीएम भूपेश की घोषणा से किसान खुश : किसान हरीश चंद्र साहू ने सरकार के अब 5 क्विंटल ज्यादा धान खरीदी के फैसले का स्वागत किया है. किसान के मुताबिक ''हर साल सरकार 14.80 क्विटंल प्रति एकड़ के हिसाब से धान लेती थी. लेकिन अब सरकार 20 क्विटंल प्रति एकड़ के हिसाब से धान लेगी. अब किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. पहले किसान बचे हुए धान को बिचौलियों की मदद से औने पौने दामों में बेचते थे. लेकिन सरकार की घोषणा ने बड़ी राहत दी है.''

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर एनएसयूआई ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

इस साल 15 क्विंटल हुई खरीदी : छत्तीसगढ़ मेंइस साल भूपेश सरकार ने किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की है. लेकिन अब अगली खरीदी में सरकार ने 5 क्विटंल का इजाफा किया है. किसान संघ के अध्यक्ष का कहना है कि '' प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी किसानों का हक है. किसानों को देर से ही सही लेकिन उनका पूरा हक मिला है.'' किसान 20 क्विंटल का दाम 4 हजार से ज्यादा मिलने के साथ ही तेंदूपत्ता 8 हजार रुपए मानक बोरा करने की भी मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details