राजनांदगांव:राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र के खल्लारी गांव में किसान पुत्र की खुदकुशी मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में गुरुवार को प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने गुरुवार को प्रेसवार्ता की. प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग की.
50 लाख मुआवजा की मांग: इस मामले में किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि "राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के खल्लारी गांव के किसान आनंद कवर ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली. समिति प्रबंधक को संरक्षण देने वाले बैंक के प्रतिनिधि और जिन लोगों के हस्ताक्षर से केसीसी के माध्यम से लोन निकला गया है. इस स्कैम में बहुत से लोग शामिल है. उनपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. पवन साहू ने प्रदेश सरकार से मृत किसान के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी की मांग की.