राजनांदगांव:केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने जय स्तंभ चौक में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने धरना देते हुए मोदी सरकार को जमकर कोसा. मोदी सरकार पर देश को गर्त में डालने का आरोप लगाते हुए मंदी, नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए कई गंभीर आरोप - मोदी सरकार
राजनांदगांव के जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जयस्तंभ चौक पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के फैसलों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढे़: बीजेपी को 4 साल तक संन्यास लेकर भजन करना चाहिए : दीपक बैज
बता दें कि कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री पर देश हित में फैसले नहीं लेने के लगातार आरोप लगा रहे हैं. छाबड़ा ने मोदी पर देश को बांटने के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि देश में अब गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी को लेकर चुनाव नहीं हो रहे हैं. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लोगों के बीच में जो मुद्दे परोस रहे हैं, उस पर ही चुनाव हो रहे हैं.