छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में प्रशासन ने एक समाज से की पूछताछ, घर में रहने की दी समझाइश - tabligi jamati in rajnadgaon

कोरबा में तबलीगी मरकज से आए जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजनांदगांव जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. वहीं प्रशासनिक टीम ने एक समाज के लोगों को घर में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाइश दी.

In Rajnandgaon, the administration went to the house and inquired
राजनांदगांव में प्रशासन ने घरों में जाकर की पूछताछ

By

Published : Apr 9, 2020, 11:37 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 11:57 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना से संक्रमित 7 नए मरीजों के सामने आने के बाद अब राजनांदगांव में भी जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर से निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज में कोई शामिल नहीं हुआ था. इसके बाद भी प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आए एक समाज के लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.

गुरुवार को नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम ने शहर के लखोली और कंचन बाग में दबिश देकर कबाड़ी दुकान चलाने वाले लोगों से पूछताछ की, हालांकि यहां कोई भी बाहरी या जमाती नहीं मिला. वहीं प्रशासनिक टीम ने समाज के लोगों को घर में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाइश दी.

शक के आधार पर की गई पूछताछ

शहर के लखोली और कंचन बाग क्षेत्र में इस समाज के कई लोग रहते हैं. कुछ लोग कबाड़ी का काम करते हैं, जिसके कारण वहां बाहरी लोगों की आवाजाही भी रहती है. संदेह यह भी था कि शहर के गंज चौक के पास रहने वाला व्यक्ति हर दिन चेहरा छिपाकर 20 से 25 लोगों को लखोली और कंचन बाग ले जाता था. इसी संदेह पर नायाब तहसीलदार और पुलिस की टीम ने दोनों जगह दबिश देकर समाज के लोगों से पूछताछ की.

100 से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में

दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद से जिले में प्रशासन गम्भीर हो गया है. शहर में जमात में शामिल होकर लौटे 100 से अधिक लोगों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहां गया है. इसके अलावा भी प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार शहर के हर गली-मोहल्लों में दबिश देकर लोगों से पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक एक भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है.

जारी है पूछताछ

शहर के थाना प्रभारी ने बताया कि, 'हर दिन प्रशासनिक टीम के साथ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. यही नहीं उनके आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी ले रहे हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति संदेहियों के घरों में ठहरा ना हो. अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.'

Last Updated : Apr 9, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details