राजनांदगांव/खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना से संक्रमित 7 नए मरीजों के सामने आने के बाद अब राजनांदगांव में भी जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर से निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज में कोई शामिल नहीं हुआ था. इसके बाद भी प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आए एक समाज के लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.
गुरुवार को नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम ने शहर के लखोली और कंचन बाग में दबिश देकर कबाड़ी दुकान चलाने वाले लोगों से पूछताछ की, हालांकि यहां कोई भी बाहरी या जमाती नहीं मिला. वहीं प्रशासनिक टीम ने समाज के लोगों को घर में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाइश दी.
शक के आधार पर की गई पूछताछ
शहर के लखोली और कंचन बाग क्षेत्र में इस समाज के कई लोग रहते हैं. कुछ लोग कबाड़ी का काम करते हैं, जिसके कारण वहां बाहरी लोगों की आवाजाही भी रहती है. संदेह यह भी था कि शहर के गंज चौक के पास रहने वाला व्यक्ति हर दिन चेहरा छिपाकर 20 से 25 लोगों को लखोली और कंचन बाग ले जाता था. इसी संदेह पर नायाब तहसीलदार और पुलिस की टीम ने दोनों जगह दबिश देकर समाज के लोगों से पूछताछ की.