राजनांदगांव:राजनांदगांव की मेधावी छात्रा सोनालिका रूचंदानी ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा 2022 में चयन के बाद भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में सेलेक्शन हुआ है. इसके बाद सोनालिका के परिवार के साथ ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है. राजनांदगांव की बेटी ने जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. सोनालिका ने पांचवे अटेम्प्ट में ये कमाल कर दिखाया है. सोनालिका की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
दिल्ली में रहकर की तैयारी:राजनांदगांव शहर के लालबाग में रहने वाली सोनालिका यूपीएससी फाइट का सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी. उन्होंने अपने सपने को पूरा कर दिखाया है. देश के सबसे बड़े एग्जाम कहे जाने वाले यूपीएससी के इस एग्जाम में उनका चयन हुआ है. कॉलेज की दिनों से उन्होंने हल्की-फुल्की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. जिसके बाद उनकी मेहनत सफल हुई.