छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव की बेटी सोनालिका रूचंदानी ने यूपीएससी में किया कमाल, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में हुआ चयन - सोनालिका रुचंदानी ने यूपीएससी में किया कमाल

Sonalika Ruchandani selected in Indian Railway राजनांदगांव की बेटी सोनालिका रूचंदानी ने यूपीएससी में कमाल कर दिखाया है. सोनालिका का भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में चयन हुआ है.Rajnandgaon daughter Sonalika Ruchandani

Sonalika Ruchandani selected in Indian Railway
सोनालिका रूचंदानी ने यूपीएससी में किया कमाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 8:20 PM IST

सोनालिका रूचंदानी ने यूपीएससी में किया कमाल

राजनांदगांव:राजनांदगांव की मेधावी छात्रा सोनालिका रूचंदानी ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा 2022 में चयन के बाद भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में सेलेक्शन हुआ है. इसके बाद सोनालिका के परिवार के साथ ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है. राजनांदगांव की बेटी ने जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. सोनालिका ने पांचवे अटेम्प्ट में ये कमाल कर दिखाया है. सोनालिका की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

दिल्ली में रहकर की तैयारी:राजनांदगांव शहर के लालबाग में रहने वाली सोनालिका यूपीएससी फाइट का सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थी. उन्होंने अपने सपने को पूरा कर दिखाया है. देश के सबसे बड़े एग्जाम कहे जाने वाले यूपीएससी के इस एग्जाम में उनका चयन हुआ है. कॉलेज की दिनों से उन्होंने हल्की-फुल्की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. जिसके बाद उनकी मेहनत सफल हुई.

कॉलेज के वक्त से ही सोचा था यूपीएससी फाइट करना है. फिर दिल्ली में रहकर पढ़ाई की. पांचवें अटेम्प में क्लियर किया. उच्च पदों पर पदस्थ महिलाओं को देख मेरे मन में भी हुआ कि मैं यूपीएससी का एग्जाम दूं. आज इस मुकाम पर आकर अच्छा लग रहा है.-सोनालिका रूचंदानी, यूपीएसपी में चयनित छात्रा

पूरा शहर गौरवान्वित: सोनालिका की मानें तो महिला अधिकारियों से उसे प्रेरणा मिली है. परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है. यही कारण है कि वो आज इस मुकाम पर पहुंची है. सोनालिका के इस सफलता से उसके पिता भी काफी खुश हैं. सोनालिका के पिता ने उसकी पढ़ाई में भरपूर सहयोग किया.बता दें कि राजनांदगांव शहर में रहने वाली सोनालिका के यूपीएससी में चयन होने के बाद पूरा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

आईटी सेक्टर की नौकरी छोड़ चुनी खेत की राह, अब बना बागवानी का बादशाह !
Sports Success Story: कोरबा के स्ट्रीट वेंडर की बेटी कल्पना मेहता की ऊंची उड़ान, नेशनल प्लेयर बन किया छत्तीसगढ़ का नाम रौशन
सरगुजा के राजेश की सक्सेस स्टोरी, खड़ी की करोड़ों की कंपनी
Last Updated : Dec 14, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details