राजनांदगांव:पुलिस ने सुरेश जोशी हत्याकांड मामले में फरार आरोपी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना, साइबर सेल और रेलवे सुरक्षा बल को ये कामयाबी मिली है. संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के गोंदिया से आरोपी प्रकाश गोलछा को गिरफ्तार किया है.
कब हुई थी हत्या:व्यापारी को ब्लैकमेल करने की मंशा से नौकर को मौत के घाट उतार दिया गया. इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आज मीडिया के सामने पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया. 22 नवंबर को पार्रीनाला के नजदीक एक का शव मिला था, जिसकी पहचान सुरेश जोशी के तौर पर की गई. उसके बाद पुलिस कातिल तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई थी.
हत्या की वजह क्या: पुलिस के मुताबिक, प्रकाश गोलछा ने पुरानी दुश्मनी के चलते ज्ञानचंद बाफना को ब्लैकमेल करने की मंशा से इस कत्ल की साजिश रची. उसके नौकर सुरेश जोशी को कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक जहर मिलाकर मार दिया. फिर उसके शव को पार्रीनाला के पास फेंक दिया. इसके बाद फेक सुसाइडल नोट बनाकर प्रकाश गोलछा और उसके सहयोगी ज्ञानचंद बाफना को ब्लैकमेल करने लगा. दोनों के बीच 15 साल पहले स्कूल की जमीन को लेकर विवाद था.
आरोपी का कबूलनामा: पुलिस के सामने आरोपी प्रकाश गोलछा ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने साजिश की पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां की. आरोपी के पास से एक कार और दो मोबाइल जब्त किया गया है. इसमें एक मोबाइल मृतक का था. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मालिक को फंसाने के लिए आरोपियों ने नौकर को जरिया बनाया और उसकी जिंदगी खत्म कर दी. हत्या के बाद मृतक के मालिक को कत्ल का कातिल करार देने का नाटक रचा गया. पुलिस ने उस नाटक से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.