छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon Crime News: दूसरी जगह लगी थी प्रेमी की शादी, भेद खुलने के डर से प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट - नेहा वर्मा

blind murder mystery पुलिस ने 13 जनवरी को हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. प्रेमी ने ही घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दूसरे जगह शादी लगने और भेद खुलने के डर से वारदात को अंजाम दिया था. मामले का खुलासा रविवार को राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता में किया गया.

lover killed the girl
प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट

By

Published : Mar 5, 2023, 9:05 PM IST

प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट

राजनांदगांव:जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र में 13 जनवरी 2023 को हुए अंधे कत्ल के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में मृतका के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक "घटना वाले दिन आरोपी ने प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी." वारदात को अंजाम देने में सहयोग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के दोस्त को भी गिरफ्तार किया है.

गांव में कार्यक्रम देखने की बात कहकर निकली थी युवती:पुलिस ने बताया कि "आरोपी अशोक फूलकुंवर और उसके सहयोगी योगराज वीके दोनों निवासी ग्राम चांदीटोला देवरी महाराष्ट्र ने घटनाक्रम को अंजाम दिया था. युवती 13 जनवरी की रात खाना खाकर गांव में हो रहे कार्यक्रम को देखने जाने की बात कह कर घर से निकली थी. रात भर घर नहीं आने के बाद परिजनों ने आसपास पता किया तो युवती का शव कोठार की झोपड़ी में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला."

पहले पत्नी फिर प्रेमिका की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी

सुराग लगते ही दबोचा गया प्रेमी:परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अशोक फुलकुंवर का युवती से प्रेम संबंध था. इस पर आरोपी और उसके दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

लकड़ी के ठूंठ से सिर पर किया था ताबड़तोड़ वार:आरोपियों ने बताया कि "13 जनवरी को बाइस से मड़ई घूमने आए थे. इस दौरान अशोक ने युवती से मोबाइल पर बात कर मिलने बुलाया. आरोपी ने पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया फिर उसका गला घोंट दिया. इसके बाद लकड़ी के ठूंठ को सिर पर पटक कर हत्या कर वहां से फरार हो गए." आरोपी ने बताया कि "उसकी दूसरी जगह शादी लगने वाली थी. शादी पर भेद न खुले इसलिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया."

आरोपी और उसके दोस्त को किया गया गिरफ्तार:उप पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव नेहा वर्मा ने घटना के खुलासा करते हुए बताया कि "पुलिस ने अंधे कत्ल के मामले को सुलझा लिया है. प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या की थी. आरोपी ने युवती के साथ पहले शारीरिक संबंध बनाकर गला दबाया फिर लकड़ी के ठूंठ से सिर पर वार करके हत्या की. आरोपी के साथ उसके दोस्त को भी सहयोग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details