Kidnapped Minor In Rajnandgaon: राजनांदगांव में नाबालिग का अपहरण, 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार - लालबाग थाना क्षेत्र के रेवाडीह इंदामरा
Kidnapped Minor In Rajnandgaon: राजनांदगांव से एक नाबालिग को अपहरण करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से फिरौती की रकम और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है.
राजनांदगांव:राजनांदगांव में पैसों की लालच में दो युवकों ने एक 15 साल के लड़के का अपहरण कर लिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने लड़के के परिजनों से 50 हजार फिरौती की मांग की थी. इसकी जानकारी राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी लड़के का दोस्त है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जिले के लालबाग थाना क्षेत्र का है. यहां अपने ही दोस्त को पैसों की लालच में दो युवकों ने अपहरण कर लिया. लालबाग थाना क्षेत्र के रेवाडीह इंदामरा में रविवार रात 10 बजे 15 साल के किशोर को रोहन और विवेक नामके दो युवकों ने पहले घर से बाहर बुलाया. फिर दोनों आरोपियों ने किशोर को अपने कब्जे में ले लिया. पहले लड़के को बायपास रोड में ले जाकर उसके साथ मारपीट की. उसके बाद लड़के की मां को फोन लगाकर 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की.
लालबाग थाना में सूचना मिली कि एक नाबालिग को बंधक बनाकर फिरौती की मांग की गई. फिरौती मिलने के बाद आरोपियों ने नाबालिक को छोड़ दिया. इधर, घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने आरोपी के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू की गई 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी और नाबालिग पहले से परिचित थे.- अमित पटेल, सीएसपी
लड़के ने घर आकर बताई पूरी सच्चाई: इधर, डर के कारण लड़के की मां ने अपहरणकर्ताओं को 50 हजार रुपए दे दिया. पैसे लेने को बाद आरोपियों ने लड़के को छोड़ दिया. घर पहुंचने के बाद लड़के ने घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसके शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से रकम और घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.