छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव पुलिस से व्यापारी वर्ग नाराज, अंश मर्डर केस को दबाने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग - गंज चौक निवासी अंश खंडेलवा

Rajnandgaon Ansh Murder Case राजनांदगांव पुलिस पर अंश मर्डर केस में निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Rajnandgaon Crime News
राजनांदगांव अंश मर्डर केस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 7:35 PM IST

राजनांदगांव पुलिस से व्यापारी वर्ग नाराज

राजनांदगांव: अंश खंडेलवाल की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. परिजन पुलिस के रवैये से नाखुश हैं. अब निष्पक्ष जांच की मांग उठने लगी है. इस मुहिम में अब शहर के व्यापारी भी शामिल हो गए हैं.

शहर बंद का ऐलान: अंश को किसने मारा, अंश की मौत कैसे हुई. ये ऐसे सवाल हैं जो अभी तक अबूझ पहेली बनी हुई है. अंश मर्डर केस को लेकर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. अगर 5 दिनों के भीतर पुलिस ने अंश की मौत की गुत्थी नहीं सुलझायी तो छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स शहर बंद करने को बाध्य होगा. शहर के व्यापारी वर्ग ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में ये बड़ा ऐलान किया. व्यापारियों ने कहा कि, इस मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए.

हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला: गंज चौक निवासी अंश खंडेलवाल 21 साल का था. परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने शव को देखते ही कह दिया कि, ये आत्महत्या का मामला है. अंश के पिता का कहना है कि, बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के ये दावा कैसे किया जा सकता है. अंश का शव लालबाग थाना के फरहद चौक के पास झाड़ियों में जली हुई हालत में मिली थी.

क्या है पूरा मामला: अंश खंडेलवाल 28 अक्टूबर को करीब 2 बजे घर से निकलाा. परिजनों से अंश ने कहा कि, वो अपने एक दोस्त के घर जा रहा है. रात तक अंश घर नहीं लौटा. परिजनों ने रात के 1 बजे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने बेमन से अंश की तलाश शुरू की. झाड़ियों के पास उसका शव मिला.

कोरबा में मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने की इंजीनियर की हत्या
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने जन अदालत में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, डीआरजी के लिए काम करने का लगाया आरोप
लव मैरिज के बाद पति की हैवानियत, चरित्र शंका पर पत्नी को जिंदा जलाया

अंश के परिवार के साथ व्यापारी: राजनांदगांव प्रेस क्लब में एकत्रित हुए व्यापारियों ने एक सुर में पीड़ित परिवार के साथ होने की बात कही. साथ ही इंसाफ के लिए लड़ने का ऐलान किया. व्यापारियों ने कहा कि, वे लोग पहले 5 दिन शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग करेंगे. फिर अगर इन 5 दिनों में अंश के कातिलों का पता नहीं चला तो वे लोग आगे की रणनीति तय करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details