राजनांदगांव/खैरागढ़: लॉकडाउन की वजह से खाद्य सामग्री की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है. व्यापारी ने सामानों को तय मूल्य से अधिक दाम में बेच रहे हैं. इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले के अफसरों को पत्र लिखा है. वहीं सामानों के मूल्य निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं.
राजनांदगांव कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को लिखा पत्र खैरागढ़ एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी को भी पत्र मिला है. जिसमें कहा गया है कि आवश्यक वस्तु और ऐसे वस्तु जिसमें उत्पादक कंपनी द्वाराअधिकतम
खुदरा मूल्य अंकित नहीं है, उनके मूल्य निर्धारण के संबंध में प्रत्येक एसडीएम की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी. समिति के जरिए प्रत्येक सप्ताह एक मूल्य निर्धारित की जाएगी. जिसे सभी उत्पाद बेचने वाले संगठन के लोगों को और विक्रेताओं को मूल्य सूची उपलब्ध कराया जाए.
खैरागढ़ में अधिक में दाम खाद्य सामग्री बेचने की शिकायत मिली थी. जिस पर कलेक्टर ने मूल्य निर्धारण करने का निर्देश दिया है. हालांकि ने कलेक्टर जिले के सभी अफसरों को एक साथ पत्र लिखा है. जिसमें मूल्य निर्धारण करने कहा गया है.
इनको भी भेजा पत्र
कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम, डीएफओ, मंडी सचिव को कार्यालय के पत्र, मैसेज के जरिए मूल्य निर्धारण करने का निर्देश दिया है.