छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव कलेक्टर को धमतरी किया गया तलब, टोपेश्वर वर्मा होंगे नए कलेक्टर - राजनांदगांव कलेक्टर

छत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 50 IAS का तबादला कर दिया है. जिसमें राजनांदगांव कलेक्टर का ट्रांसफर धमतरी कर दिया गया है.

Transfer of collectors
राजनांदगांव कलेक्ट्रेट परिसर

By

Published : May 26, 2020, 8:05 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:08 PM IST

राजनांदगांव: प्रदेश में मंगलवार को राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. कोरोना वायरस के लिए किए गए प्रबंधन को लेकर शासन ने राज्य स्तर पर कई कलेक्टरों की एक रिपोर्ट तैयार की थी, जो कोरोना वायरस के प्रबंधन में फेल साबित हुए हैं. जिसके बाद मंगलवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए राजनांदगांव जिले में पदस्थ कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का तबादला कर दिया गया है. उनका तबादला धमतरी में कर दिया गया है. वहीं कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को राजनांदगांव कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है.

राज्य शासन ने की प्रशासनिक सर्जरी

कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को सील करने का मामला हो या फिर क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था का, जिले में महामारी के प्रबंधन को लेकर हर स्तर पर ETV भारत ने लगातार खबरें दिखाईं, जो राज्य शासन के संज्ञान में रहीं. जिसके चलते भूपेश सरकार ने कई कलेक्टरों का तबादला करते हुए बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले

टोपेश्वर वर्मा होंगे राजनांदगांव के नए कलेक्टर

प्रशासनिक फेरबदल में राजनांदगांव के नए कलेक्टर के रूप में टोपेश्वर वर्मा को कमान सौंपी गई है. इसके पहले टोपेश्वर वर्मा दंतेवाड़ा में पदस्थ थे. इसके पहले वे राजनांदगांव जिला पंचायत के सीईओ का पद भी संभाल चुके हैं. साथ ही वे नगर निगम राजनंदगांव में आयुक्त और अपर कलेक्टर के पद पर भी रहे हैं. राजनांदगांव के शहरी और ग्रामीण इलाकों को वे बेहतर तरीके से समझते हैं. अलग-अलग पदों पर रहते हुए काम करने का अनुभव भी उनका राजनांदगांव जिले में काम आएगा. माना जा रहा है कि भूपेश सरकार की नजर राजनांदगांव जिले पर बराबर बनी हुई है. यहां पर होने वाली गतिविधियों को लेकर वे काफी संजीदा रहे हैं. यही कारण है कि प्रशासनिक फेरबदल में राजनांदगांव में एक अनुभवी कलेक्टर को पदस्थ किया जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details