छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

400 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित, कलेक्टर ने किया राहत कार्य का निरीक्षण - शिवनाथ नदी उफान पर

राजनांदगांव में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से 400 से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. कलेक्टर और एसपी ने शनिवार खैरागढ़ विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

Shivnath river in spate
शिवनाथ नदी उफान पर

By

Published : Aug 30, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 9:22 AM IST

राजनांदगांव: पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. नदी-नाले उफान पर हैं, शिवनाथ नदी के किनारे बसे हुए गांव में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कलेक्टर और एसपी ने शनिवार खैरागढ़ विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण तकरीबन 400 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

शिवनाथ नदी उफान पर

पढ़ें- SPECIAL: 6 साल बाद भी नहीं बना पुलिया, जान हथेली पर रखकर नाला पार कर रहे ग्रामीण

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक दाउलूरी श्रवण ने खैरागढ़ विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. कलेक्टर और एसपी ने इतवारी बाजार में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर वर्मा ने एसडीएम निष्ठा पांडेय से राहत कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है, ताकि जन-धन की हानि न हो. उन्होंने नगर निगम परिषद, सांस्कृतिक भवन में रुके बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के साथ ही भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने टीआई नासिर बाठी को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए.

400 लोग बाढ़ से प्रभावित

एसडीएम निष्ठा पांडेय ने बताया कि तेज बारिश से आमनेर नदी का जल स्तर बढ़ने पर शहर के इतवारी बाजार, गंजीपारा, टिकरापारा, दाऊ चौरा वार्ड में लोगों के घरों में जल भराव हो गया है. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है. लगभग 400 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. लगभग 14 गांव के लिए रााहत शिविर में 172 लोगों को शिफ्ट किया गया है. प्रशासन की टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए लगातार राहत कार्य कर रही है.

लगातार बढ़ रहा शिवनाथ का जल स्तर

कलेक्टर और एसपी ने जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से शिवनाथ नदी के बढ़ते जल स्तर का मोहारा पहुंचकर मुआयना किया. कलेक्टर वर्मा ने कहा कि भारी बारिश होने से जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसी स्थिति में अधिकारी लगातार लोगों को जल स्तर की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने नदी किनारे बसे घरों, गांव में रह रहे अलर्ट रहने कहा है. उन्होंने लगातर बारिश को देखते हुए अधिक जल प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में राहत टीम तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 30, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details