छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दान में मिले 58 लाख रुपए से राजनांदगांव प्रशासन ने खरीदे 10 वेंटिलेटर - राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल

राजनांदगांव जिला प्रशासन ने दान में मिले 58 लाख रुपए से 10 वेंटिलेटर को खरीदा है. वेंटिलेटर को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझते हुए शहरवासियों को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है.

New ventilator in hospital
अस्तपताल में नया वेंटिलेटर

By

Published : Apr 14, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 5:47 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझते हुए शहर को बड़ी राहत मिली है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान में मिले 58 लाख रुपए से जिला प्रशासन ने 10 वेंटिलेटर को खरीदा है. वेंटिलेटर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. वेंटिलेटर का इस्तेमाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज होगा.

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा शासकीय मेडिकल कॉलेज, पेण्ड्री में गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल में जिले के दानदाताओं ने दान राशि देकर सेवा भावना और परोपकार की मिसाल कायम की है. दान की इस राशि से 10 वेंटिलेटर खरीदा गया है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी. टेक्नीशियन ने वेंटिलेटर को फिट करने का काम शुरू दिया है. जल्द ही नागरिकों की सुविधा के लिए उपलब्ध होगा.

सात वेंटिलेटर पहले से खराब

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 7 वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं. ऐसी स्थिति में गंभीर मरीजों के इलाज में डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. 10 वेंटिलेटर आ जाने से अब गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा.

जिले में अबतक 32,844 कोरोना संक्रमित मिले

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में मंगलवार को 1291 कोरोना मरीजों की पहचान हुई. नए मरीजों के साथ ही जिले में अबतक 32,844 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 21,953 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव केस की संख्या 10,639 है. इसके अलावा सं252 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. हालांकि अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details