राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझते हुए शहर को बड़ी राहत मिली है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान में मिले 58 लाख रुपए से जिला प्रशासन ने 10 वेंटिलेटर को खरीदा है. वेंटिलेटर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. वेंटिलेटर का इस्तेमाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज होगा.
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा शासकीय मेडिकल कॉलेज, पेण्ड्री में गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल में जिले के दानदाताओं ने दान राशि देकर सेवा भावना और परोपकार की मिसाल कायम की है. दान की इस राशि से 10 वेंटिलेटर खरीदा गया है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी. टेक्नीशियन ने वेंटिलेटर को फिट करने का काम शुरू दिया है. जल्द ही नागरिकों की सुविधा के लिए उपलब्ध होगा.