राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ में सोमवार को दोपहर में जोरदार बारिश हुई. इससे बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली.
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे आगे भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. सोमवार सुबह से ही काले बादल छाए थे, जिसके बाद दोपहर में तेज हवा और गरज-चमक के बीच बारिश हुई. आंधी-बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद रही.
किसानों की बढ़ी उम्मीद
आषाढ़ के बाद सावन महीने की भी शुरुआत कमजोर रही, हालांकि बीते चार दिनों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों की उम्मीद बढ़ गई है. उनका कहना है कि मानसून के प्रवेश होने के कुछ दिनों तक अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन बीच में बारिश होनी बंद हो गई थी. वे कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे.