छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के करीबी की दुकान पर विजिलेंस का छापा - छापा

खाद बीज की दुकान पर विजिलेंस की टीम ने मारा छापा. विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन.

प्रदर्शन करते व्यापारी

By

Published : Jul 16, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 11:46 AM IST

राजनांदगांव: किसानों को अमानक खाद-बीज बेचे जाने की सूचना पर कृषि विभाग की विजिलेंस टीम ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के करीबी और भाजपा कोषाध्यक्ष सौरभ कोठारी के फर्म कोठारी कृषि केंद्र में छापा मारा.

प्रदर्शन करते व्यापारी

छापेमारी के बाद विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी गड़बड़ी कर दी. दरअसल विजिलेंस की टीम ने ऐसे गोदाम को सील कर दिया जो, कोठारी केंद्र का था ही नहीं. इस मामले को लेकर के जिला भर के कृषि केंद्र संचालकों ने कृषि विभाग की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.

'व्यापारियों का नुकसान होने की संभावना'
कृषि केंद्रों के संचालक मंडल का कहना है कि 'कृषि विभाग के अफसर मनमानी करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. विभाग को पहले ही लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया गया है लेकिन इस मामले में लेटलतीफी करने के बाद अब विभाग की विजिलेंस टीम छापामार कार्रवाई कर रही है ऐसे में व्यापारियों को काफी नुकसान होने की संभावना है'.

ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर के व्यापारियों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया है इसके बाद व्यापारियों ने इस मामले में ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

व्यापारियों ने लगाया आरोप
कृषि केंद्र का संचालन करने वाले व्यापारियों का कहना है कि खाद विभाग के अफसर सर्टिफिकेट के नाम पर गैरजरूरी दबाव बना रहे हैं. जबकि उनके द्वारा विभाग में पहले ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ लाइसेंस दिए जाने को लेकर आवेदन दे दिया गया है, लेकिन अब तक उन्हें लाइसेंस बनाकर नहीं दिया गया है. व्यापारियों ने कहा कि दोहरी नीति अपनाते हुए अधिकारी व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं.

व्यापारियों ने दिया धरना
इस मामले को लेकर जिले भर में कृषि केंद्र का संचालन करने वाले व्यापारी कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. व्यापारियों की मांग थी कि, वे इस मामले में एकजुट हैं. व्यापारियों का कहना है कि विभाग के अफसर मनमानी कर रहे हैं. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कृषि विभाग के अफसरों की कार्रवाई इसी तरह से चलती रही तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.

सही गोदाम को किया गया सील: SDM
इस मामले में SDM मुकेश रावटे का कहना है कि 'कृषि विभाग की टीम ने गड़बड़ी के आधार पर कार्रवाई की है, जो गोदाम सील किया गया है वह भी सही है.

Last Updated : Jul 16, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details