रायपुर :हाल ही में राजधानी में संचालित दो शासकीय SC/ST छात्रावास में रैगिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि रैगिंग का मामला उजागर होने के बाद जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने इस पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि 'रैगिंग को लेकर कानून बनाया गया है. इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.'
जोगी ने कहा कि 'आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए रायपुर आते हैं. डर से बचने के लिए यहां आए हुए हैं, लेकिन उनके साथ रैगिंग हो रही है. यह बहुत ज्यादा खराब बात है. इस मामले में सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. यह बहुत ही घृणास्पद है.'