छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मुरुम डाल फैलाना भूल गया था विभाग, अब फिलिंग के नाम पर खोद रहा है सड़क - राजनांदगांव pwd विभाग

राजनांदगांव में सड़क किनारे PWD विभाग ने सोल्डर में पहले मुरुम डालकर छोड़ दिया था. अब विभाग के कर्मचारियों को याद आया है, जिसके बाद फिलिंग के नाम पर सड़क किनारे खुदाई किया जा रहा है. इसमें भी ठेकेदार पर काम में कोताही बरतने का आरोप है.

murum
मुरुम

By

Published : Jul 2, 2020, 10:53 AM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव: PWD विभाग बीते दिनों सड़क किनारे सोल्डर में मुरुम डालकर छोड़ दिया था. इस संबंध में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने फिर से इस पर काम शुरू कराया है. जिसपर अब फिर से विवाद हो रहा है. दरअसल, फिलिंग के काम में ठेकेदार पर कोताही बरतने का आरोप लग रहा है.

सड़क किनारे की गई खुदाई

आरोप है कि संबधित ठेकेदार ने सोल्डर फिलिंग के लिए मुरुम फैलाने के लिए ट्रैक्टर में ही नांगर फिट कर डमरीकरण को उखाड़ कुछ जगहों पर मुरुम की जगह मिट्टी फिलिंग कर दिया है. वहीं कुछ जगहों पर शेष हिस्सों में मुरुम फिलिंग करने के बजाए जमी-जमाई सोल्डर को ट्रैक्टर फिलिंग के नाम पर खोद डाला है. ठेकेदार ने नगर के प्रवेश द्वार, नगर पंचायत, पुलिस थाना, एसडीएम कार्यालय के सामने से लेकर विद्युत कार्यालय के नीचे तक अधिकांश हिस्सों में सड़क की जुताई कर दिया गया है.

सड़क किनारे मिट्टी भर चलाया जा रहा रोड रोलर

पढ़ें- जगदलपुर: गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 8 वाहन जब्त

आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं

सड़क की खुदाई से आये दिन शहर में दुर्घटनायें हो रही है. हालत ये हो गई है कि, दुर्घटनाओं के कारण शहर के दोनों प्रवेश के डेंजर जोन घोषित कर दिया गय है. साइड सोल्डर पत्थर बिछा देने के कारण दोपहिया वाहन चालक लगातार हादसों के शिकार हो रहे हैं. मामले में जिम्मेदार भी महज खानापूर्ति में लगे हैं. जिससे ठेकेदार भी इसओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

नहीं हो रही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई

इस संदर्भ में लोकनिर्माण विभाग के उप अभियंता संजय जागृत ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को सोल्डर की जुताई करने के लिए मना किया गया था, लेकिन उनके मना करने के बाद भी ऐसा किया जा रहा था, जिसे बाद इसपर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि खबर लिखे जाने तक संबंधित ठेकेदार के खिलाफ इस संदर्भ में कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details