राजनांदगांव: कार्तिक पुर्णिमा स्नान करने के लिए शिवनाथ नदी के तट पर मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं शिवनाथ नदी पर श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पूजा पाठ कर दीपदान किया. इसके बाद आस्था के साथ पुण्य स्नान किया. बता दें कि कार्तिक पुण्य स्मरण करने के लिए मोहरा तट पर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी.
शिवनाथ के मोहरा तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, शाम को लगेगा मेला - श्रद्धालु
पुन्नी मेले को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं लोगों ने मोहरा तट पर आस्था की डुबकी लगाई है.
शहर के सबसे बड़े पुन्नी मेले को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए मोहरा तट पर सैकड़ों की संख्या में लोग की भीड़ जुटी है. वहीं शिवनाथ नदी के किनारे पूजा-पाठ कर लोगों ने दीपदान किया. इसके बाद कार्तिक पुण्य स्नान का लाभ उठाया.
बता दें कि शिवनाथ नदी के मोहारा तट के किनारे मेले का आयोजन किया जाता है. देर शाम आज मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इस दौरान पुलिस ने भी व्यवस्था को संभालने के लिए चाक-चौबंद तैयारी कर रखी है.