राजनांदगांव :जिले के डोंगरगढ़ में पल्स पोलियो अभियान की आज से शुरुआत हो गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम अविनाश भोई ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की. प्रभारी बीएमओ एस चौधरी ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई.
बीएमओ डॉक्टर बीपी इक्का और बीपीएम मुक्ता कुजूर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक देना है. डोंगरगढ़ विकासखंड में कुल 23 हजार 80 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रोपवे, छीरपानी, नीचे मंदिर के पास भी पोलियो बूथ लगाया गया है. बूथ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले बच्चों को भी दवा पिलाई जा सकती है.