छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत - Polio campaign in Dongargarh

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है. एसडीएम ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

Pulse polio programme started in Rajnandgaon
पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

By

Published : Jan 31, 2021, 1:07 PM IST

राजनांदगांव :जिले के डोंगरगढ़ में पल्स पोलियो अभियान की आज से शुरुआत हो गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम अविनाश भोई ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की. प्रभारी बीएमओ एस चौधरी ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई.

बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

बीएमओ डॉक्टर बीपी इक्का और बीपीएम मुक्ता कुजूर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक देना है. डोंगरगढ़ विकासखंड में कुल 23 हजार 80 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रोपवे, छीरपानी, नीचे मंदिर के पास भी पोलियो बूथ लगाया गया है. बूथ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले बच्चों को भी दवा पिलाई जा सकती है.

पढ़ें- बेमेतरा: कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई 'दो बूंद जिंदगी की'

डोंगरगढ़ के सभी उपस्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और नगर के सभी वार्डों में पोलियों बूथ बनाये गए हैं. इसके बाद जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जायेगी.

  • पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 243 बूथ बनाये गए हैं.
  • 445 स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
  • 10 मैनजमेंट टीम और 22 सुपरवाईजर टीम सहित ऑब्जर्वेशन और आयुर्वेदिक टीम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details