राजनांदगांव: बेमौसम हो रही बारिश ने बिजली कंपनी की पोल खोल कर रख दी है. बिजली कंपनी के अफसरों के बिजली आपूर्ति के सभी दावे फेल हो चुके हैं. लगभग 1 सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही हल्की बारिश में भी उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बावजूद इसके बिजली कंपनी के अफसर केवल लाइन में फॉल्ट आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली कंपनी के शिकायत विभाग की माने तो तकरीबन एक हफ्ते में 700 शिकायतें मिली हैं. बावजूद इन शिकायतों को कंपनी के अफसर लगातार सुधारने की बात कह रहे हैं. पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के दौरान आधे से अधिक शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं और वे लगातार बिजली कंपनी के अफसरों से इसकी शिकायत कर रहे हैं.
अंधेरे में डूबा रहा शहर
बेमौसम बारिश ने शहर की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. 2 दिन पूर्व कैलाश नगर स्थित फीडर में खराबी आ जाने से आधे से अधिक शहर की बिजली गुल रही. देर रात आपूर्ति वापस बहाल हो पाई, लेकिन 5 से 6 घंटे तक शहर का बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा रहा. इससे लोगों को रात्रि में आवागमन के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.