राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति बनाया गया था. जिसके द्वारा विजयादशमी पर आयोजन से जिले को एक नई पहचान मिली थी, लेकिन अब यह समिति पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. समिति पर कार्यक्रम का व्यवसायीकरण का आरोप लगा है.
समिति के संस्थापक सदस्यों का आरोप है कि आयोजन समिति से जुड़े वर्तमान अध्यक्ष सौरभ कोठारी 'छत्तीसगढ़ जन्मोत्सव समिति' के आयोजन का व्यवसायीकरण कर रहे हैं. सदस्यों का आरोप है कि समिति को जो जन सहयोग दे रहे हैं, उन्हें पास के नाम पर गोल्डन और सिल्वर पास देकर दर्शक दीर्घा में जगह दी जा रही है, जबकि आयोजन पूरी तरह से सार्वजनिक है.
समिति के संस्थापक सदस्यों का आरोप है कि आयोजन समिति लंबे समय से जन सहयोग से मिलने वाली राशि का भी खुलासा नहीं कर रही है. इसके चलते समिति के अध्यक्ष की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं.
संस्थापक सदस्य का विरोध