राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी के रूप में डोंगरगढ़ को जाना जाता है. डोंगरगढ़ शहर में स्थित पुराने अंडर ब्रिज को नवरात्र के दौरान खोला गया था. जिसे नवरात्रि के बाद फिर रेलवे प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया. जिसके बाद शहर की जनता के बीच रेलवे प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. बुधवार को गुस्साए लोगों ने कांग्रेस पार्टी के बैनर तले शहर के पुराने अंडर ब्रिज को खोलने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच जम कर झूमा झटकी देखने को मिली.
कई दिनों से कर रहे ब्रिज खोलने की मांग: डोंगरगढ़ का पुराना अंडर ब्रिज शहर के लोगों के लिए बेहद खास है. लेकिन नवरात्रि खत्म होते ही इसे रेलवे प्रशासन द्वारा फिर से बंद कर दिया गया है. जिससे स्थानीय लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. ऐसे में लोगों का समय और ईंधन दोनों का नुकसान हो रहा है. पुराने अंडर ब्रिज को फिर से खोलने को लेकर स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले कई दिनों से मांगें उठाई जा रही है. रेलवे प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है. लेकिन इस मामले पर अभी तक रेलवे की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है.