राजनांदगांव : जिले में मध्याह्न भोजन रसोइया संघ कलेक्टर दर की मांग लेकर लामबंद हो गए हैं. रसोइया संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने 15 मार्च से 29 मार्च तक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जिले में करीब 5 हजार रसोइयां हैं. जो रोजाना बच्चों के लिए भोजन बनाने का काम करते हैं. जो विरोध प्रदर्शन में शामिल हों रहे हैं. जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की हड़ताल के कारण जिले भर के स्कूलों के बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित हो जाएंगे.
हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी फैसला नहीं : रसोइयों का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद भी पारिश्रमिक में कोई वृद्धि नहीं की गई है. कलेक्टर दर पर पारिश्रमिक देने के साथ केंद्रीय रसोई घरों में रोक लगाने की मांग की जा रही है.इसके साथ ही स्कूलों के रसोई घरों को अपग्रेड करने, मध्याह्न भोजन श्रमिकों को 10 किलो अनाज मुफ्त देने और छंटनी पर रोक लगाने जैसी मांग की जा रही है.