छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक के इस्तीफे की मांग

राजनांदगांव के बौद्ध सम्मेलन में धर्म विशेष की आस्था के अपमान का कथित वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. जिसके बाद समाज के लोगों और संगठनों में आक्रोश है. विवेक वासनिक को राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए शहर में आंदोलन और धरना प्रदर्शन तेज हो गया है. समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि विवेक वासनिक को उनके पद से हटाया जाए. वहीं इस पूरे मामले में विवेक वासनिक ने भी अपना पक्ष रखा है और इन सब चीजों को षड्यंत्र करार देते हुए साजिश बताया है.

insulting faith of particular religion
आस्था के अपमान पर संगठनों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 10, 2022, 11:07 PM IST

राजनांदगांव:शहर के मोहारा स्थित ऑक्सीजोन में हुए बौद्ध सम्मेलन में धर्म विशेष की आस्था के अपमान का कथित वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. जिसके बाद हिंदू संगठनों और समाज के लोगों में आक्रोश है. मामले को लेकर आज वैष्णव समाज ने राजगामी संपदा न्यास के कार्यालय को घेराव किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक का समाज के लोगों ने विरोध किया है.

धर्म विशेष की आस्था के अपमान पर संगठनों का प्रदर्शन

वीडियो लगातार हो रहा वायरल: शहर के मोहारा स्थित ऑक्सीजोन में राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन 7 नवंबर को किया गया था. जिसमें बौद्ध धर्म गुरुओं के द्वारा धर्म विशेष के ईश पूजन को न अपनाने धर्मगुरुओं द्वारा कथित शपथ दिलाया गया. इसमें राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक भी हाथ उठाकर शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद अब ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:Buddhist conference in Rajnandgaon: बाबा साहब के पोते केंद्र पर जमकर बरसे, संविधान से छेड़छाड़ करने वाले होंगे जेल में

समाज द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी: समाज से संबंधित संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. समाज के लोगों ने विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. साथ ही राजगामी संपदा न्यास के कार्यालय को लोगों ने घेरने की कोशिश की. इस बीच पुलिस ने आधे रास्ते में प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. समाज के लोगों का कहना हा कि "जब तक विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाएगा. तब तक ऐसे आंदोलन होते रहेंगे और आने वाले समय में समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

विवेक वासनिक ने दी सफाई: मामले में राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि "मैं भारत मां का बेटा हूं. देश की आबोहवा से मुझे बहुत प्रेम है. 7 नवंबर को जो सम्मेलन हुआ, उसमें मैं और महापौर उपस्थित थे. इसके साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद थे. किसी षड्यंत्र के तहत आयोजन समिति द्वारा हमें कहा गया कि सिर्फ 5 मिनट रुकना है. अचानक कहा गया कि कि प्रतिज्ञा लेनी है, आप सभी हाथ खड़ा कीजिए. जब प्रतिज्ञा चालू हुई, तो हमने सुना, तो हमारी सहमति नहीं थी. तुरंत मैंने हाथ नीचे कर लिया. मेरे हाथ खड़ा किए हुए फोटो को देखकर सांसद संतोष पांडेय ने इसमें बयान जारी किया. विवाद जैसी कोई बात नहीं है. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. मुझे और महापौर को फंसाने की साजिश की जा रही हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details