राजनांदगांव : डोंगरगढ़ शहर से भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. सड़क की क्षमता से ज्यादा हैवी गाड़ियां शहरी सीमा से रोजाना गुजर रही हैं. लिहाजा शहर को एक बाइपास की जरूरत है और इसके लिए कवायद भी शुरू हुई. लोक निर्माण विभाग ने 2 साल पहले बाइपास के लिए प्रपोजल भेजा था, लेकिन केंद्र से इसके लिए स्वीकृति ही नहीं मिल पाई. वजह बताई गई कि प्रस्तावित स्थल में निजी जमीन अधिक है.
डोंगरगढ़ छेत्र को केंद्र और राज्य सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया है. इस तरीके से शहर का विकास महत्वपूर्ण हो जाता है. बाइपास निर्माण का कार्य शुरू न होने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि बायपास निर्माण की लागत से ज्यादा मुआवजा लोगों को देना पड़ेगा.
बीजेपी सरकार ने भेजा था प्रपोजल
बायपास के लिए प्रपोजल बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा था. निर्माण से ज्यादा मुआवजे के प्रकरण बनने से राज्य सरकार की ओर से भेजे गए बायपास निर्माण के प्रपोजल को सिरे से खारिज कर दिया गया.