छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti: 14 अप्रैल को राजनांदगांव में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही सामाजिक संगठनों ने तैयारी पूरी कर ली है. 14 अप्रैल को बाइक रैली के साथ ही शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. शहर में भ्रमण करते हुए लोगों को संविधान में दिए गए उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी.Ambedkar Jayanti

Ambedkar Jayanti
राजनांदगांव में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

By

Published : Apr 12, 2023, 11:08 PM IST

राजनांदगांव:जिले के बौद्ध अनुयायी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डाॅ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाएंगे. बाइक रैली सहित भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो कि, शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेगी. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजकों ने बुधवार को प्रेसवार्ता की. आयोजकों ने बताया कि" इस दौरान संविधान बचाओ और संविधान में हुए छेड़छाड़ को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा."

13 अप्रैल को निकाली जाएगी बाइक रैली:कार्यक्रम के संयोजक दीपक कोटांगले सहित समाजिक बंधुओं ने बताया कि "14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती, श्रद्धाभक्ति के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी. इस मौके पर 13 अप्रैल को संविधान रैली के रूप में बाइक रैली निकाली जाएगी. रैली शहर के अंबेडकर चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए, वापस अंबेडकर चौक पहुंचकर समाप्त होगी. इस दौरान समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संविधान में हुए छेड़छाड़ को लेकर, राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे."

यह भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती और महावीर स्वामी जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे भूपेश बघेल

पुणे के गोरखनाथ होंगे मुख्य अतिथि:संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर जयंती के आवसर पर, मुख्य अतिथि के रूप में पुणे से गोरखनाथ जी पहुंचेंगे. उनकी अमर वाणी लोगों को सुनने को मिलेगी. इसी तरह बौद्ध गीत, निबंध प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details