छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में इलाज के दौरान कैदी की मौत - Government Medical College Hospital Rajnandgaon

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में (Prisoner dies during treatment in Rajnandgaon) विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कैदी की मौत हुई है.

Prisoner dies during treatment in Rajnandgaon
राजनांदगांव में इलाज के दौरान कैदी की मौत

By

Published : Aug 2, 2022, 5:27 PM IST

राजनांदगांव :शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री (Government Medical College Hospital Rajnandgaon) में विचाराधीन कैदी की मौत होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया (Prisoner dies during treatment in Rajnandgaon) है. 29 जुलाई को अचानक तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया था. मृतक युवक मोहित पटेल की उपचार के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

कब लाया गया था कैदी :राजनांदगांव जिला (Rajnandgaon news) जेल में बंद विचाराधीन कैदी मोहित पटेल को अचानक तबीयत खराब होने के कारण 29 जुलाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसका उपचार अस्पताल में जारी था.आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. मृतक के परिजनों का कहना है कि ''पुलिस और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मोहित की मौत हुई है.''

बीमार होने कारण था भर्ती :वहीं जेल अधीक्षक (Rajnandgaon District Jail) के मुताबिक ''विचाराधीन कैदी मोहित पटेल जिला जेल राजनांदगांव में बंद था और उसकी तबीयत अचानक 29 जुलाई को बिगड़ी जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. 376 का आरोपी मोहित पटेल ने आज उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है. यह जांच का विषय है और मौत का कारण अभी नहीं पता चल पाया है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details