छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के अस्पताल का बुरा हाल, बीजेपी मंडल के अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राजनांदगांव में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल

राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था देखने को मिल रहा है. बसंतपुर अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित रह रहे हैं. जिससे मरीजों को इलाज नहीं हो पा रहा है. इसी समस्या को लेकर बीजेपी उत्तर मंडल के अध्यक्ष नागेश यदु ने राजनांदगांव के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

अस्पताल में लंबी लाइन
अस्पताल में लंबी लाइन

By

Published : Aug 12, 2021, 10:22 PM IST

राजनांदगांव: शहर के मेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग के बीच जिला अस्पताल में मरीजों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. वहीं अस्पताल में अव्यवस्था का आलम देखते बन रहा है. महज पर्ची बनाने में ही मरीजों को घंटों खड़े होना पड़ रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष नागेश यदु के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

राजनांदगांव अस्पताल का बुरा हा

जिला अस्पताल में मरीजों की तदाद ज्यादा बढ़ रही है. इस ओर अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में कई मरीज बसंतपुर अस्पताल पहुंच रहे है तो वहीं कई मरीज पेंड्री पहुंच रहे हैं. बसंतपुर अस्पताल में मरीजों को घंटों लाइन लगाना पड़ रहा है. वहीं समय पर डॉक्टर भी नहीं मिल रहे हैं. जिससे मरीजों को इलाज हो सके.

जिला अस्पताल में 8 डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में पर्ची कटवाने के बाद भी मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री जाना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में पर्ची कटाने के बाद मरीज डॉक्टरों को ढूंढ रहे हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं. अधिकांश ओपीडी खाली नजर आ रही है.

lake of vaccine: छत्तीसगढ़ में 78 लाख लोग दूसरे टीके से अब तक वंचित

ऐसे में कई मरीजों ने जिला अस्पताल में पर्ची तो बनवा रहे, लेकिन इलाज के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल के शिफ्टिंग के चलते व्यवस्था नहीं बना पा रहे हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को दिक्कत हो रही है. इन सभी बिंदुओं को लेकर बीजेपी उत्तर मंडल के अध्यक्ष नागेश यदु के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details