राजनांदगांव:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर राज्य शासन ने फैसला लिया है. वहीं राजनांदगांव जिले में भी टोटल लॉकडाउन (total lockdown) किए जाने की तकरीबन तैयारी पूरी हो चुकी है. कलेक्टर पीके वर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में कितने दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाना है, इस संबंध में चर्चा की जाएगी.
कोरोना संक्रमण में राजनांदगांव प्रदेश में तीसरे स्थान पर
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में राजनांदगांव जिला तीसरे नंबर पर है. इसके पूर्व भी राज्य शासन ने रायपुर में टोटल लॉक डाउन कर दिया है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख राजनांदगांव कलेक्टर टीके वर्मा ने भी जिले में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहां है कि जिले में कोरोनावायरस से संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक जल्द से जल्द जिले में लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में उन्होंने आपातकालीन बैठक बुलाई है. गुरुवार को बैठक के बाद टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर फैसला किया जाएगा. इसके साथ ही कितने दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाना है इस बात को लेकर व्यापारियों सामाजिक संगठनों और पत्रकारों से चर्चा कर एक निश्चित अवधि तक लॉकडाउन किए जाने पर सहमति बनाई जाएगी.
ऐसे हैं शहर के हालात
जिले में अब तक 26 हजार 153 केस आ चुके हैं. इनमें 21 हजार 489 मरीजों इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 4426 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 238 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 270 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 538 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.