खैरागढ़/राजनांदगांव: छुईखदान शिक्षा विभाग ने पढ़ाई तुंहर दुआर योजना के क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. नोडल अधिकारी ने पांच सदस्यीय दल और सभी संकुल समन्वयकों की बैठक ली है. वहीं योजना पर काम करने के लिए रूप रेखा तैयार किया है. इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी एचडी कोसरे ने सभी संकुल समन्वयकों और शिक्षकों समेत छात्रों का पंजीयन कराने को लेकर आदेश दिया है. वहीं पंजीयन कर कार्यालय को सूचना देने के निर्देश दिए हैं.
नोडल अधिकारी के अनुसर डिजिटल प्नक्रिया के तहत शिक्षण कार्य करना है, ताकि बच्चों में मनोरंजन युक्त शिक्षा की रूचि बनी रहे. वर्चुअल क्लास बच्चों के लिए एक शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि करने के साथ ही शिक्षकों और छात्रों को जोड़े रखने का सफल माध्यम है. इस क्षेत्र में नई गतिविधियों में सभी शिक्षकों को जोड़ना और जागरूक करना है.
वर्चुअल क्लास शुरू करने के निर्देश
स्थानीय स्तर में आने वाली समस्या के निवारण के लिए समिति सदस्य कॉल कांफ्रेंस में चर्चा कर समाधान निकलेंगे. वहीं सर्वसम्मति से वर्चुअल क्लास के बाद भी बच्चों के पढ़ाई के लिए वीडियो बनाकर शिक्षक ग्रुप में सेंड करेंगे. इन सभी बातों पर चर्चा की गई ताकि बच्चों को पढ़ने की सामग्री मिल सके. इधर नोडल अधिकारी ने संकुल समन्वयकों को तत्काल शिक्षकों की मीटिंग लेकर वर्चुअल क्लास शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई तुंहर दुआर में सभी को पूरी जिम्मेदारी से काम करने की बात कही है.
पढ़ें- राजनांदगांव: महाराष्ट्र से आए दो मजदूर पॉजिटिव, जिले में कुल 11 केस
इधर वर्चुअल क्लास को लेकर शिक्षक और छात्र बेहद उत्साहित है. इससे आने-जाने के समय में भी बचत होगी साथ ही मनोरंजन के साथ नई तकनीक सीखने का भी छात्रों और शिक्षकों को मौका मिलेगा. सभी अब जल्द क्लास शुरू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.