छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः ममता ने लगाई थी फांसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा - rajnandgaon

बता दें कि प्रोफेसर चंद्रकुमार जैन की पत्नी ममता जैन ने गुरुवार की शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है.

राजनांदगांवः ममता ने लगाई थी फांसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By

Published : May 5, 2019, 10:40 PM IST

राजनांदगांवः ममता जैन आत्महत्या मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी मौत फांसी पर लटकने के कारण दम घुटने से हुई है. वहीं मुख्य आरोपी सुनील बरडिया और पंकज पारख की तलाश जारी है.

ममता ने लगाई थी फांसी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक पंकज का लोकेशन रविवार को रायपुर में मिला, लेकिन सुनील बरडिया अब तक लापता है. उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है. इसके चलते पुलिस लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है.

क्या है मामला
बता दें कि प्रोफेसर चंद्रकुमार जैन की पत्नी ममता जैन ने गुरुवार की शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि ममता को एक फाइनेंस कंपनी के मालिक सुनील से तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की रकम लेनी थी. इस रकम को वह लौटा नहीं रहा था. इससे तंग आकर ममता ने खुदकुशी कर ली.

मामले की जांच जारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मामला हैंगिंग का है, लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details