छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे, राहगीर परेशान, जिम्मेदार बेसुध - गड्ढों में सड़क

डोंगरगांव के कई वार्डों की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

poor road in dongargaon
गड्ढे में सड़क!

By

Published : Aug 28, 2020, 11:03 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव के कई वार्डों की सड़कों की हालत काफी दयनीय है. बरसात का मौसम आते ही यहां आवागमन की समस्या गंभीर हो जाती है. क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. ग्रामीणों और राहगीरों को अवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गड्ढे में सड़क!

शहर के विभिन्न वार्डों की सड़कें लगभग पूरी तरह खराब हो चुकी हैं. वार्ड के लोगों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं. पानी भरने से सड़क में गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वे बताते हैं कि कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन

मटिया वार्ड, सदर लाइन, बीटीआई रोड, स्टेट बैंक रोड, पुराना बाजार रोड, सिनेमा लाइन बोधीटोला रोड, कॉलेज रोड सहित अन्य वार्डों की सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्हें जान जोखिम में डालकर सड़क पर आना-जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही बेतरतीब स्पीड ब्रेकर्स की वजह से भी काफी दिक्कतें आ रही हैं.

पढ़ें: पहली ही बारिश में जर्जर हुई कुरुद की सड़क, सियासत में व्यस्त हैं जिम्मेदार

सड़कें जल्द मरम्मत करवाने का आश्वासन

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सड़कों को लेकर लगातार जानकारी ली जा रही है और कुछ वार्डों में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. बाकी सड़कों की भी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाएगी.

छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत

  • पहली ही बारिश में जर्जर हुई कुरूद की सड़क, सियासत में व्यस्त हैं जिम्मेदार.
  • बलौदाबाजार में बारिश से सड़कों पर हुए गड्ढों से राहगीर परेशान, जिम्मेदारों को नहीं है खबर.
  • रायगढ़ के सारंगढ़ की सड़कें पूरी तरह जर्जर, हो चुके हैं कई बड़े हादसे.
  • रायगढ़ में 2 महीने बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.
  • कोरिया की सड़क पूरी तरह जर्जर. शासन-प्रशासन से ग्रामीणों ने कई बार लगाई गुहार.
  • कोरिया के बंजी गांव से पटेल पारा की सड़क जर्जर. मरम्मत की गुहार लगा रहे ग्रामीण.
  • बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ में जर्जर सड़क से कई गांव के लोग परेशान, 5 साल से नहीं हुई है मरम्मत.
  • जांजगीर-चांपा के डभरा से खरसिया सड़क मार्ग की हालत जर्जर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details