राजनांदगांव: डोंगरगांव के कई वार्डों की सड़कों की हालत काफी दयनीय है. बरसात का मौसम आते ही यहां आवागमन की समस्या गंभीर हो जाती है. क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. ग्रामीणों और राहगीरों को अवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के विभिन्न वार्डों की सड़कें लगभग पूरी तरह खराब हो चुकी हैं. वार्ड के लोगों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं. पानी भरने से सड़क में गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वे बताते हैं कि कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
जान जोखिम में डालकर कर रहे आवागमन
मटिया वार्ड, सदर लाइन, बीटीआई रोड, स्टेट बैंक रोड, पुराना बाजार रोड, सिनेमा लाइन बोधीटोला रोड, कॉलेज रोड सहित अन्य वार्डों की सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्हें जान जोखिम में डालकर सड़क पर आना-जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही बेतरतीब स्पीड ब्रेकर्स की वजह से भी काफी दिक्कतें आ रही हैं.