राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले घोषणापत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. इस बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा कि सरकार बनते ही हम छत्तीसगढ़ में अपने किए वादे पूरे करेंगे. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने भी यहां जनता से वादा किया कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर कांग्रेस अपनी घोषणाओं को पूरा करेगी.
रमन सिंह ने किया कांग्रेस पर प्रहार:राजनांदगांव में प्रेसवार्ता के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे. प्रदेश में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी. सभी का एक मुश्त भुगतान किया जाएगा. आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ के तहत 10 लाख रुपए का मुक्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा. 12 हजार महतारी वन्दन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को लेकर धनराशि का आवंटन किया जाएगा. 2 सालों में हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा. 500 रूपये में गरीब परिवार की महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को प्रदेश में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा."