राजनांदगांव/खैरागढ़: चिटफंड प्रकरण में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले की गिरफ्तारी के बाद से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. एक बार फिर कांग्रेस शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी ने बयान जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी से बीजेपी पूरी तरह तिलमिला गई है. गांवों और शहरों में रहने वाले भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी के डायरेक्टर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले को जेल भेजना भाजपा नेता सहन नहीं कर पा रहे हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इससे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव की वजह से जल्दबाजी करने का आरोप लगाया था, इसके बाद अब कांग्रेस के शहर और ब्लॉक अध्यक्ष ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर जनप्रतिनिधि के गुनाह पर पर्दा डालने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा नेता और नगर पालिका उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने कांग्रेस नेताओं को जमीनी हकीकत जानने और समझने की समझाइश दे चुके हैं, यही वजह है कि, जिले में राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है.
प्रीमियम जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही फसल बीमा योजना की राशि