Dongargaon Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE डोंगरगांव विधानसभा सीट से दलेश्वर साहू जीते, बीजेपी के भरतलाल वर्मा को हराया
DONGARGAON CHHATTISGARH Election Result 2023 LIVE News Updates: दुर्ग संभाग के डोंगरगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. डोंगरगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू ने बीजेपी प्रत्याशी भरतलाल वर्मा को हराकर जीत हासिल किया है. LIVE DONGARGAON, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 News Updates
डोंगरगांव विधानसभा सीट
By
Published : May 18, 2023, 11:32 PM IST
|
Updated : Dec 3, 2023, 7:04 PM IST
राजनांदगांव:दुर्ग संभाग की डोंगरगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू ने जीत हगासिल किया है. बीजेपी प्रत्याशी भरतलाल वर्मा को हराकर दलेश्वर साहू ने लगातार दोबारा जीत हासिल किया है. मतगणना के दौरान इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन आखिर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
डोंगरगांव विधानसभा सीट का इतिहास :2008 के विधानसभा चुनाव में डोंगरगाव से बीजेपी प्रत्याशी की विधानसभा चुनाव से जीत हुई थी. वहीं 2013 और 2018 में कांग्रेस के विधायक विधानसभा सीट से विजयी हुए. इस कारण कांग्रेस की मजबूत पकड़ इस विधानसभा सीट में देखने को मिलती है. वर्तमान में ये सीट कांग्रेस के कब्जे में हैं. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसे जीतने प्रयास करेगी. जिसे देखते हुए बीजेपी ने भी कमर कस ली है.इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार का मुख्य कारण जातीय समीकरण था. क्योंकि बीजेपी ने क्षेत्रीय प्रत्याशियों को नजर अंदाज किया था. जिसका फायदा कांग्रेस को मिला. कांग्रेस प्रत्याशी ने दूसरी बार इस विधानसभा सीट में जीत दर्ज की. कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी 2018 में रिपीट किया था.
साल 2018 के परिणाम : डोंगरगांव विधानसभा सीट की यदि बात करें तो साल 2018 में इस सीट पर कांग्रेस जीती थी.कांग्रेस के दलेश्वर साहू को 84,581 वोट मिले थे.जबकि बीजेपी के मधुसूदन यादव 65,498 ही मत हासिल कर सके थे.इस तरह दलेश्वर ने भारी मतों से मधुसूदन को हराया था.
डोंगरगांव का जातीय समीकरण : डोंगरगांव विधानसभा में साहू समाज और पिछड़े वर्ग की अच्छी खासी आबादी है. साहू समाज के वोटर्स जीत और हार का आंकड़ा तय करते हैं. इसी कारण राजनीतिक पार्टियां ओबीसी फैक्टर और सामाजिक फैक्टर को देखकर टिकट देती हैं. जिसका फायदा भी प्रत्याशियों को मिलता है. साहू समाज,यादव,वर्मा और अन्य ओबीसी वर्ग से जुड़े जातीय समीकरण होने के कारण हार जीत का अंतर इन्हीं से तय होता है.
डोंगरगांव के मुद्दे :डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों की बात की जाए तो मूलभूत सुविधा ही स्थानीय मुद्दों में प्रमुख है. कई ग्राम पंचायतों में नाली का निर्माण,पेयजल के लिए टंकी का निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी हो रही है.कई गांवों में शराब भट्टी और अवैध शराब का भी विरोध किया जा रहा है. मूलभूत सुविधा सड़क बिजली रोजगार ही इस बार भी वोटरों के लिए विधायक चुनने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे. इस विधानसभा सीट में कांग्रेस और बीजेपी दोनों का दबदबा रहा है. वर्तमान में कांग्रेस के दलेश्वर साहू इस विधानसभा सीट से विधायक है.इसके साथ ही बीजेपी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी की है. बीजेपी भी इस विधानसभा सीट को लेकर जोर आजमाइश में जुटी है.