राजनांदगांव:सालों पहले शहर में पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप की स्थापना की गई थी. इसी तर्ज पर अब ब्लॉक मुख्यालयों में भी पुलिस पेट्रोल पंप खोलेने की तैयारी है. इसे लेकर शुरुआती कवायद तेज हो गयी है. जिला मुख्यालय में पुलिस का एक ही पेट्रोल पंप है इसलिए अब ब्लॉक मुख्यालयों में भी पुलिस कल्याण योजना के तहत पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी की जा रही है.
शुरू होगी जगह की खोज
पुलिस कल्याण योजना से जुड़ते हुए ब्लॉक मुख्यालयों में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए जगह की तलाश शुरू की जाएगी. हालांकि पेट्रोल पंप के लिए अभी किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं बना है. कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के साथ जगह चिन्हांकित करने कहा है, ताकि जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाए.