छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GOOD NEWS:अब राजनांदगांव के ब्लॉक मुख्यालयों में भी खुलेगा पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप - rajnandgaon police petrol pump

पुलिस कल्याण योजना से जुड़ते हुए ब्लॉक मुख्यालयों में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए जगह की तलाश शुरू की जाएगी. हालांकि पेट्रोल पंप के लिए अभी किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं बना है. कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के साथ जगह चिन्हांकित करने कहा है ताकि जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाए.

राजनांदगांव के विधानसभा क्षेत्रों में भी खुलेगा पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप

By

Published : Nov 14, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 8:54 PM IST

राजनांदगांव:सालों पहले शहर में पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप की स्थापना की गई थी. इसी तर्ज पर अब ब्लॉक मुख्यालयों में भी पुलिस पेट्रोल पंप खोलेने की तैयारी है. इसे लेकर शुरुआती कवायद तेज हो गयी है. जिला मुख्यालय में पुलिस का एक ही पेट्रोल पंप है इसलिए अब ब्लॉक मुख्यालयों में भी पुलिस कल्याण योजना के तहत पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी की जा रही है.

राजनांदगांव के विधानसभा क्षेत्रों में भी खुलेगा पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप

शुरू होगी जगह की खोज
पुलिस कल्याण योजना से जुड़ते हुए ब्लॉक मुख्यालयों में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए जगह की तलाश शुरू की जाएगी. हालांकि पेट्रोल पंप के लिए अभी किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं बना है. कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के साथ जगह चिन्हांकित करने कहा है, ताकि जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाए.

जिला मुख्यालय के अलावा अब जिले के डोंगरगांव, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और छुईखदान में भी पुलिस का अपना पेट्रोल पंप होगा.

पढ़ें- वन भूमि पर कब्जा करने वाले ग्रामीण गिरफ्तार, वन रक्षक को कारण बताओ नोटिस

पुलिस परिवारों को मिलती है सहायता
पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप के माध्यम से पुलिस परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाता है. पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप के माध्यम से कुछ राशि पुलिस परिवार के कल्याण के लिए जुटाई जाती है, जिससे उन्हें मदद मिल सके.

Last Updated : Nov 14, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details