राजनांदगांव : शहर से लगे गांव फरहद में अधिवक्ता संजय साहू हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने शनिवार को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस के चार आरोपियों क गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं. इस बीच पुलिस के हाथ अहम सुराग लगते ही चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फरहद निवासी अधिवक्ता संजय साहू की हत्या कर उनकी लाश पास के ही तालाब में फेंक दी गई थी. सोमनी पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच के लिए दो टीमें बनाई थीं. एक टीम लगातार गांव के लोगों से पूछताछ कर रही थी, वहीं दूसरी टीम वारदात के दौरान इलाके में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही थी. इस बीच गांव की एक महिला से पूछताछ करने पर पुलिस को अहम सुराग मिले. महिला ने पुलिस को बताया कि, उसके भतीजे निखिल कोसरे से संजय का विवाद हुआ था.
पूछताछ में हुआ खुलासा
महिला की ओर से दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की, इस दौरान उन्होंने वकील की हत्या करने की बात को कबूल की. पुलिस ने निखिल कोसरे, सोहन बर्मन, तरुण गायकवाड और भगवती लहरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अधिवक्ता के हत्याकांड की गुत्थी, 4 आरोपी गिरफ्तार - chhattisgarh crime news
राजनांदगांव में पुलिस ने अधिवक्ता संजय साहू हत्याकांड के गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हत्या के आरोपी
पढ़ें:-जादू-टोने के शक में बेटे ने ली मां की जान, आरोपी गिरफ्तार
हत्या से पहले पी शराब
शुक्रवार रात अधिवक्ता संजय साहू खाना खाने के बाद अपने घर से कुछ दूर टहलने के लिए निकले थे. इस बीच गांव सांकरा में चारों आरोपियों ने जमकर शराब पी और इसके बाद धारदार हथियार लेकर सीधे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर पहले उन्होंने संजय साहू से जमकर विवाद किया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
Last Updated : Jul 12, 2020, 6:03 AM IST