छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अधिवक्ता के हत्याकांड की गुत्थी, 4 आरोपी गिरफ्तार - chhattisgarh crime news

राजनांदगांव में पुलिस ने अधिवक्ता संजय साहू हत्याकांड के गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Accused of murder
हत्या के आरोपी

By

Published : Jul 11, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:03 AM IST

राजनांदगांव : शहर से लगे गांव फरहद में अधिवक्ता संजय साहू हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने शनिवार को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस केस के चार आरोपियों क गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं. इस बीच पुलिस के हाथ अहम सुराग लगते ही चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फरहद निवासी अधिवक्ता संजय साहू की हत्या कर उनकी लाश पास के ही तालाब में फेंक दी गई थी. सोमनी पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच के लिए दो टीमें बनाई थीं. एक टीम लगातार गांव के लोगों से पूछताछ कर रही थी, वहीं दूसरी टीम वारदात के दौरान इलाके में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही थी. इस बीच गांव की एक महिला से पूछताछ करने पर पुलिस को अहम सुराग मिले. महिला ने पुलिस को बताया कि, उसके भतीजे निखिल कोसरे से संजय का विवाद हुआ था.

पूछताछ में हुआ खुलासा
महिला की ओर से दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की, इस दौरान उन्होंने वकील की हत्या करने की बात को कबूल की. पुलिस ने निखिल कोसरे, सोहन बर्मन, तरुण गायकवाड और भगवती लहरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:-जादू-टोने के शक में बेटे ने ली मां की जान, आरोपी गिरफ्तार

हत्या से पहले पी शराब
शुक्रवार रात अधिवक्ता संजय साहू खाना खाने के बाद अपने घर से कुछ दूर टहलने के लिए निकले थे. इस बीच गांव सांकरा में चारों आरोपियों ने जमकर शराब पी और इसके बाद धारदार हथियार लेकर सीधे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर पहले उन्होंने संजय साहू से जमकर विवाद किया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details