छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों से लड़ने नई रणनीति पर काम करेगी तीन राज्यों की पुलिस - अंतर्राज्यीय नक्सल विरोधी कार्यशाला

राजनांदगांव में नक्सलियों से लड़ने के लिए दो दिवसीय अंतर्राज्यीय नक्सल विरोधी कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें केन्द्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार शामिल हुए. साथ ही तीन राज्यों के सुरक्षा अधिकारियों के साथ त्रिकोणीय सीमा पर विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई.

Police of three states will now work on new strategy to fight Naxalites
नक्सलियों से लड़ने अब नई रणनीति पर काम करेगी तीन राज्यों की पुलिस

By

Published : Jan 22, 2020, 8:30 AM IST

राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों से लड़ने के लिए पुलिस अब नई रणनीति के तहत काम करेगी. इसके लिए जिले में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें केन्द्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार शामिल हुए. केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार की मौजूदगी में राजनांदगांव पुलिस ने 3 राज्यों की पुलिस के साथ बैठक कर नई रणनीति तैयार की है. इसमें के विजय कुमार ने तीन राज्यों के सुरक्षा अधिकारियों के साथ त्रिकोणीय सीमा पर विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई.

नक्सलियों से लड़ने अब नई रणनीति पर काम करेगी तीन राज्यों की पुलिस

नक्सल मोर्चे पर रणनीति बनाने को लेकर आयोजित हुई अंतर्राज्यीय नक्सल विरोधी कार्यशाला में केन्द्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार ने इन राज्यों में हो रही नक्सल गतिविधियों पर अधिकारियों से चर्चा की. इस कार्यशाला में राजनांदगांव सहित, गढ़चिरौली, कांकेर, नारायणपुर सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

इस कार्यशाला में जिला पुलिस बल,DRG, C-60, STF, ITBP, BSF, CRPF के आला अधिकारियों से के विजय कुमार ने चर्चा की और सुरक्षा सहित नक्सलियों से लड़ाई में बरती जाने वाली बारीकियों से अवगत कराया. वहीं कार्यशाला को लेकर एसपी ने कहा कि 'नक्सल मामले में रणनीति बनाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.'

पढ़े: बीजापुर: देवदूत बने सीआरपीएफ जवान, गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

केंद्र से मिलेगी भरपूर मदद
बता दें कि नक्सल मामले में राजनांदगांव त्रिकोणीय सीमा पर है. यहां महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में नक्सलियों की सक्रियता रहती है. यही कारण है कि राजनांदगांव में आयोजित इस कार्यशाला से बनने वाली रणनीति इन तीनों राज्यों में अपनाई जाएगी. के विजय कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक से नक्सली गतिविधियों को लेकर सुरक्षाबलों को केन्द्र की ओर से पूरी मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details